
दिल्ली. जम्मू-कश्मीर की अलगाववादी नेता और दुख्तरान-ए-मिल्लत की संस्थापक आसिया अंद्राबी ने सुरक्षाबलों की जवाबी कार्रवाई में मारे गए लश्कर के आतंकियों को भाई बताया है. इतना ही नहीं इसने उनके समर्थन में ट्वीट किया है.
अपने ट्वीट में आसिया अंद्राबी ने लिखा है “मेरे जांबाज मुजाहिद्दीन भाइयों ने करीब तीस घंटे तक भयंकर ठंड में लगातार भारतीय सैनिकों से लोहा लिया और कई सैनिकों को मार गिराया. भारतीय सैनिकों ने बहुत कोशिश की कि टूट जाए लेकिन ऐसा नहीं हुआ. अब वो शहीद हुए हैं. उन्हें हम सैल्यूट करते हैं”.
गौरतलब है कि भारतीय सुरक्षा बलों ने लश्कर-ए-तैयबा के दो आतंकियों को मुठभेड़ में ढेर कर दिया. ये दोनों आतंकी सोमवार को श्रीनगर के करण नगर में सीआरपीएफ की 23वीं बटालियन के मुख्यालय में घुसपैठ करने की कोशिश कर रहे थे, तभी एक जवान ने उनकी कोशिश को विफल कर दिया.
अंद्राबी पर पाकिस्तान के साथ मिलकर काम करने के आरोप भी लगते रहे हैं. उनके संगठन दुख़्तरान-ए-मिल्लत को कश्मीर में इस्लामी कानून लागू करने और अलगाववादी हरकतों की वजह से भारत सरकार ने आतंकवादी संगठन घोषित कर रखा है.