पंजाब। कांग्रेस ने वरिष्ठ नेता अजय माकन को पंजाब भेजा है. पार्टी को पंजाब और उत्तराखंड दोनों राज्यों में त्रिशंकु सीट आने की उम्मीद है और पार्टी सरकार बनाने का कोई भी मौका चूकना नहीं चाहेगी. छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को देहरादून में डेरा डालने भेजा गया है. पार्टी ने अजय माकन के अलावा अपने प्रवक्ता पवन खेड़ा को भी पंजाब भेजा है. बता दें कि 2017 में कांग्रेस सबसे बड़ी पार्टी होने के बाद भी मणिपुर में सरकार बनाने में विफल रही थी, इसलिए इस बार पार्टी ने छत्तीसगढ़ सरकार में वरिष्ठ मंत्री टीएस सिंहदेव को विंसेंट पाला और मुकुल वासनिक को मणिपुर भेजा है. कांग्रेस ने अपने सभी पर्यवेक्षकों और पार्टी प्रभारियों को अपने सभी नवनिर्वाचित विधायकों पर नजर रखने और 10 मार्च को मतगणना के दिन केंद्रीय नेतृत्व को इसकी सूचना देने को कहा है. कर्नाटक कांग्रेस अध्यक्ष डीके शिवकुमार को निगरानी और रणनीति बनाने के लिए गोवा भेजा है.

पंजाब में कांग्रेस को 11 फीसदी वोट शेयर, 15 फीसदी बढ़त के साथ आप बनाएगी सरकार

एबीपी/सी-वोटर एग्जिट पोल के मुताबिक, कांग्रेस का पंजाब का प्रयोग विफल होता दिख रहा है. नेतृत्व में आखिरी मिनट में बदलाव के कारण उसका गढ़ नीचे आ गया है, जबकि आम आदमी पार्टी को इससे ज्यादा फायदा हुआ है. पिछले चुनाव के मुकाबले 15 फीसदी बढ़त के साथ राज्य में इसकी सरकार बनाने की संभावना है. साल 2017 में आम आदमी पार्टी को लगभग 23 प्रतिशत वोट मिले थे, लेकिन इस चुनाव के लिए अनुमान 39 प्रतिशत है, जबकि कांग्रेस को लगभग 11 प्रतिशत वोटों का नुकसान हुआ है, जबकि पिछले चुनाव में यह 38 प्रतिशत से अधिक था, जो अब लगभग 26 प्रतिशत है. इसकी सीटों की संख्या 77 सीटों से घटकर 25 सीटों पर आ सकती है. लेकिन हैरान करने वाली भविष्यवाणियां शिरोमणि अकाली दल के लिए हैं, जो बहुजन समाज पार्टी के साथ गठबंधन में चुनाव लड़ा. उसका वोट प्रतिशत 25 से घटकर 20 प्रतिशत हो सकता है, लेकिन 2017 की तुलना में सीटें 15 से बढ़कर 23 हो सकती हैं, जबकि भाजपा को भी 9 सीटें मिल सकती हैं. एग्जिट पोल के अनुमानों के अनुसार, आप 2013 में दिल्ली के बाद 117 सीटों वाली पंजाब विधानसभा में 51 से 61 सीटें जीतकर एक और कांग्रेस सरकार को हटा देगी.

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मिले पंजाब सीएम चरणजीत सिंह चन्नी, भाखड़ा ब्यास प्रबंधन पर की चर्चा

वहीं दुश्मन से दोस्त बने कैप्टन अमरिंदर सिंह की नवगठित पंजाब लोक कांग्रेस पार्टी के साथ भारतीय जनता पार्टी का गठबंधन इन चुनावों में केवल 10 सीटें ही हासिल करने में सक्षम हो सकता है. पंजाब के तीन क्षेत्र हैं – दोआबा, मालवा और माझा. एग्जिट पोल सर्वे के मुताबिक, दोआबा क्षेत्र की 23 सीटों में से कांग्रेस और आप के बीच बराबरी रहने की उम्मीद है, जिसमें से प्रत्येक को 7 सीटें मिल सकती हैं, जबकि शिअद को 5 और भाजपा को 3 सीटें मिल सकती हैं. शिअद माझा क्षेत्र की 25 में से 8 सीटें हासिल कर अपने सभी प्रतिद्वंद्वियों को पछाड़ सकता है, जबकि कांग्रेस को 7 सीटें, आप को 6 और भाजपा को 4 सीटें मिलने की उम्मीद है. तीसरे और सबसे महत्वपूर्ण मालवा क्षेत्र में 69 सीटों के साथ आप पंजाब में टेबल बदल सकती है, क्योंकि एग्जिट पोल के अनुसार, इस क्षेत्र में आप 43 सीटें जीत सकती है, जबकि कांग्रेस को 11 और शिअद को 10 सीटें मिल सकती हैं, जबकि भाजपा को केवल 3 के साथ संतोष करना होगा.