नीरज काकोटिया, बालाघाट। बालाघाट में गोंदिया से जबलपुर नैरोगेज से ब्रॉडगेज रेल लाइन बनने के बाद समनापुर से नैनपुर के बीच यात्री ट्रेन संचालन का लंबे अंतराल से इंतजार हो रहा था। 6 साल की लंबी अवधि बीतने के बाद आखिरकार आज महिला दिवस पर लोगों को यात्री ट्रेन की सौगात उसके शुभारंभ के साथ ही मिल गई। जिसका शुभारंभ सांसद ढालसिंह बिसेन और प्रदेश सरकार के आयुष मंत्री रामकिशोर कावरे ने किया। यह ट्रेन अब गोंदिया से नैनपुर तक प्रतिदिन संचालित होगी। हालांकि अभी भी बालाघाटवासियों को गोंदिया से बालाघाट जबलपुर के बीच सीधी रेल सुविधा नहीं मिल पाई है। जिससे गोंदिया से जबलपुर तक सीधी ट्रेन चलाने की मांग शुभारंभ अवसर पर भी की गई है।

बता दें कि समनापुर से नैनपुर का क्षेत्र परसवाड़ा विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आता और यह प्रदेश सरकार के मंत्री रामकिशोर कावरे का विधानसभा क्षेत्र है। एक तरह से कहा जा सकता है कि यात्री ट्रेन की सौगात मंत्री के क्षेत्रवासियों को मिली है। इसी के चलते आज आयुष मंत्री कावरे ने इस नई ट्रेन पर स्वयं भी सफर किया। यात्री ट्रेन का शुभारंभ होने के चलते रेल विभाग ने किसी भी यात्रियों के टिकट नहीं ली और सभी को निःशुल्क सवारी कराने का मौका दिया। इस अवसर पर आयुष मंत्री ने खुशी जाहिर करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रेल मंत्री, मुख्यमंत्री व सांसद के प्रति आभार जताया है। वहीं सांसद डॉक्टर ढाल सिंह बिसेन ने कहा कि यात्री ट्रेन प्रारंभ कराने के लिए वे लगातार प्रयासरत थे। उसी का नतीजा है कि अब जाकर ट्रेन प्रारंभ हो सकी है।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus