नई दिल्ली. दिल्ली सरकार के तीन साल पूरे होने के मौके पर आयोजित एक कार्यक्रम में सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि उनकी सरकार इस दिशा में काम कर रही है कि अगर कोई बच्चा दिल्ली में पैदा होता है तो उसकी शिक्षा और स्वास्थ्य का खर्चा सरकार उठाए. केजरीवाल ने कहा कि उनकी सरकार प्राइवेट अस्पतालो के खिलाफ नहीं है लेकिन वे चाहते हैं कि सरकारी अस्पतालों की क्षमता इतनी बढ़ा दी जाए कि अगर कोई बच्चा दिल्ली में पैदा हो ोत उसकी शिक्षा और स्वास्थ्य का खर्चा सरकार उठाए
केजरीवाल ने इस मौके पर एक ट्वीट किया. उन्होंने ट्वीट में लिखा कि एक-एक पैसा जनता के विकास पर खर्च हो रहा है. आज से 3 साल पहले 2015 में वैलेंटाइन डे पर 70 में से 67 सीटें जीतकर आम आदमी पार्टी सरकार ने शपथ ली थी.
तीन साल पहले दिल्ली के लोगों ने एक ईमानदार सरकार बनाई थी।
अब एक एक पैसा जनता के विकास पे ख़र्च हो रहा है – बिजली, पानी, स्कूल, मोहल्ला क्लीनिक, सड़कें, फ़्लाइओवर..#3YearsOfAAPGovernance
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) February 14, 2018
केजरीवाल ने बताया कि उनकी सरकार स्वास्थ्य को लेकर 3 टियर सिस्टम ला रही है जिसमें मोहल्ला क्लीनिक, दूसरा स्तर पॉली क्लीनिक और तीसरा सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल. केजरीवाल ने कहा कि अब तक 164 मोहल्ला क्लिनिक बनकर तैयार हो चुके हैं और 786 मोहल्ला क्लिनिक बन रहे हैं.
अपनी सरकार की उपलब्धियों को गिनाते हुए केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में अब तक केवल 10 हज़ार बेड सरकारी अस्पतालों में थे. अगले साल तक साढ़े पांच हज़ार बेड और तैयार हो जाएंगे. दिल्ली के अंदर 26 पॉली क्लीनिक खुल चुके है, 94 पॉली क्लीनिक के लिए जमीन देखी जा चुकी है, उनके लिए पैसा भी जारी किया जा चुका है.