रामकुमार यादव, अंबिकापुर. परसा कोल खदान जल्द खोलने को लेकर ग्रामीण सरगुजा कलेक्टर के जनदर्शन कार्यक्रम में पहुंचे, जहां सरगुजा कलेक्टर व एसपी को ज्ञापन देकर कोल खदान खुलवाने व बाहरी लोगों के द्वारा आकर उन्हे बरगलाने जैसी समस्याओं को रोकने की मांग की है. बता दे कि परसा खदान समय पर नहीं खुलने से सैकड़ों ग्रामीण परेशान हो रहे हैं.

बड़ी संख्या में ग्रामीण मंगलवार को अपनी समस्या को लेकर कलेक्टर के जनदर्शन कार्यक्रम में पहुंचे, जहां ग्रामीणों ने कलेक्टर व एसपी को ज्ञापन देकर परशा खदान ना खुलने से होने वाली समस्याओं से उन्हें अवगत कराया. ग्रामीणों ने इस पर विचार कर जल्दी इसे खुलवाने की मांग की है. साथ ही ग्रामीणों का यह आरोप भी है कि परसा केते कॉल ब्लॉक ना खोलने के लिए बाहरी लोग आकर ग्रामीणों पर दबाव डालते हैं और ग्रामीणों से मारपीट कर एनजीओ वाले ग्रामीणों पर दबाव देकर कोल ब्लॉक ना खोलने की धमकी देते हैं और मारपीट करते हैं जिसकी शिकायत ग्रामीणों ने सरगुजा कलेक्टर व एसपी से की है.

ग्रामीणों ने जल्द कॉल ब्लॉक खोलने की मांग की है. ग्रामीणों ने यह बताया कि उनकी भूमि साल भर पहले ही अधिग्रहित की जा चुकी है. इसके बावजूद उन्हें कोल ब्लॉक ना खोलने से नौकरी नहीं मिल पा रहा है, जिस पर ग्रामीण जल्द से जल्द परसा कोल के खोलने की मांग कर रहे हैं.