हेमंत शर्मा, इंदौर। मध्यप्रदेश भारतीय जनता पार्टी की कोर कमेटी सदस्यों की बैठक मंगलवार को बीजेपी कार्यालय में हुई। कोर कमेटी सदस्यों के साथ हुई महत्वपूर्ण बैठक में राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने प्रदेश पदाधिकारियों से भी चर्चा की। राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने बीजेपी प्रदेश संगठन की तारीफ की। बूथ विस्तारक अभियान को लेकर मध्यप्रदेश संगठन सराहना भी की।

बैठक में समर्पण निधि कार्यक्रम की भी जानकारी जुटाई। सीएम शिवराज सिंह और प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा भी बैठक में मौजूद रहे। जानकारी के अनुसार मिशन 2023 को लेकर भी बैठक में मंथन हुआ।,स्थानीय निकाय चुनाव की तैयारियों को लेकर भी चर्चा हुई है। प्रदेश महामंत्री भगवान दास सबनानी ने कहा कि चुनाव की हर चुनौती के लिए पार्टी तैयार है।

राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का बीजेपी कार्यालय से निकलने के बाद इंदौर एयरपोर्ट तक 10 किलोमीटर के सड़क मार्ग पर हुआ भव्य स्वागत। 300 से ज्यादा मंचों पर राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का हुआ स्वागत। स्वागत के दौरान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान प्रदेश अध्यक्ष बीडी शर्मा मौजूद रहे।

इधर बीजेपी विधायक दल की बैठक स्थगित कर दी गई है। अब बीजेपी विधायक दल की बैठक 14 को होगी। पहले 10 मार्च को शाम 7. 30 बजे मुख्यमंत्री निवास में बैठक बुलाई गई थी। विधानसभा के बजट सत्र को लेकर बैठक होने वाली थी।

बताया जाता है कि पूर्व केंद्रीय मंत्री माधवराव सिंधिया की जयंती के चलते बैठक स्थगित हुई है। ग्वालियर में माधवराव सिंधिया की जयंती पर बड़ा आयोजन है। सिंधिया समर्थक ग्वालियर में होने से बैठक में शामिल होने असर्मथता से जता रहे थे।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus