चंडीगढ़। पंजाब के पूर्व विधायक निर्मल सिंह निम्मा ने 70 साल की उम्र में दूसरी शादी रचा ली है, जो चर्चा का विषय बनी हुई है. पंजाब की विधानसभा हलका भदौड़ (आरक्षित) सीट से 1992 में बहुजन समाज पार्टी के विधायक रहे निर्मल सिंह निम्मा ने 70 वर्ष की आयु में फिर से शादी रचा ली. निम्मा ने 6 मार्च को लुधियाना की रहने वाली 32 वर्षीय महिला के साथ शादी रचाई है. बता दें कि निम्मा पंजाब सीएम चरणजीत सिंह चन्नी के नजदीक माने जाते हैं. वे ही निम्मा को पार्टी में लेकर आए थे. अब लोग इनकी शादी के बाद उन्हें खूब बधाईयां दे रहे हैं.
VIDEO: एक बार फिर अनूठे अंदाज में नजर आए पंजाब के सीएम चरणजीत सिंह चन्नी, बकरी का दूध निकालते आए नजर
एक साल पहले निम्मा ने की थी अपनी बेटी की शादी
निम्मा इस बार विधानसभा चुनाव में हलका भदौड़ से कांग्रेस की टिकट की मांग कर रहे थे, लेकिन कांग्रेस ने चमकौर साहिब के अलावा मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी को भदौड़ से भी चुनाव मैदान में उतार दिया. इसके बाद निर्मल सिंह निम्मा को यहां से टिकट नहीं मिल सका, फिर भी वे चन्नी के साथ डटे रहे. गौरतलब है कि पूर्व विधायक निर्मल सिंह निम्मा की पत्नी का डेढ़ साल पहले देहांत हो गया था.
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मिले पंजाब सीएम चरणजीत सिंह चन्नी, भाखड़ा ब्यास प्रबंधन पर की चर्चा
वित्त मंत्री मनप्रीत बादल के करीबी
बहुजन समाज पार्टी से चुनाव जीतने के बाद पिछले दिनों निर्मल सिंह निम्मा कैप्टन अमरिंदर सिंह की पार्टी पंजाब लोक कांग्रेस में शामिल हुए थे. हालांकि बाद में उन्होंने कांग्रेस में वापसी की थी. पूर्व विधायक निर्मल सिंह निम्मा 1992 में बहुजन समाज पार्टी के चुनाव चिन्ह पर चुनाव जीतकर विधायक बने थे. निम्मा को कांग्रेस के वित्त मंत्री मनप्रीत बादल का भी करीबी माना जाता है. मनप्रीत की पार्टी के विलय के दौरान वह भी कांग्रेस में शामिल हो गए थे. 2017 में उन्हें हलका भदौड़ से कांग्रेस की टिकट मिली थी, लेकिन आखिरी वक्त पर प्रत्याशी को बदल दिया गया था और पूर्व विधायक जोगिंदर सिंह पंजग्राईं को उम्मीदवार बना दिया गया था.
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें