आशुतोष तिवारी, जगदलपुर। नक्सलियों के डर से पूर्वी तट रेलवे ने 7 से 10 मार्च के बीच केके रेललाइन पर चलने वाली यात्री ट्रेनों के शेड्यूल में बदलाव किया है. वहीं बैलाडीला से लौह अयस्क लेकर विशाखापट्टनम तक जाने वाली मालगाड़ियों को लेकर कोई आदेश नहीं दिया गया है.

सोमवार को विशाखापत्तनम से किरंदुल जाने के लिए निकली पैसेंजर को कोरापुट से ही लौट गई. इसी के साथ मंगलवार को भी विशाखापट्टनम से रात में निकलकर बुधवार की सुबह किरंदुल पहुंचने वाली नाइट एक्सप्रेस को जगदलपुर में ही रोके जाने के आदेश जारी किए गए हैं.

इस पर बस्तर आईजी सुंदरराज पी. ने कहा कि समय-समय पर रेलवे प्रशासन यात्री ट्रेनों को किरंदुल तक जाने के लिए रोकता है हालांकि हमारे द्वारा लगातार जगह-जगह पर कैंप स्थापित करने की वजह से नक्सलवाद की वारदात कम तो जरूर हुए हैं लेकिन नक्सली अपनी मौजूदगी दर्ज करवाने ट्रेन के पटरी को उखाड़ देते हैं.

इसे भी पढ़ें : CG Budget : हिन्दी माध्यम में भी खुलेंगे स्वामी आत्मानंद विद्यालय…

उन्होंने कहा कि रेलवे नुकसान पहुंचाने के लिए कई छुटपुट घटनाओं को अंजाम देते हैं, लेकिन इससे अब तक किसी भी यात्री को नुकसान नहीं हुआ है. हम लगातार प्रयास कर रहे हैं कि आने वाले समय में रात और दिन सवारी ट्रेनों को किरंदुल तक परिचालन करवाया जा सके, इस ओर लगातार कार्य योजना बनाकर हम काम कर रहे हैं.

इसे भी पढ़ें : चिटफण्ड कंपनी के 7 आरोपियों को बिलासपुर पुलिस ने किया गिरफ्तार