रायपुर. नगर निगम रायपुर द्वारा व्यापारियों से यूजर चार्ज के नाम पर की जा रही वसूली के विरोध में आज भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ द्वारा राजधानी रायपुर में प्रदेश स्तरीय धरना प्रदेश संयोजक लाभचंद बाफना के नेतृत्व में बूढ़ापारा धरना स्थल में धरना प्रदर्शन किया गया.
श्रीचंद सुंदरानी, संतोष जैन एवं राजकुमार ने बताया कि नगर निगम रायपुर द्वारा छोटी-छोटी बस्तियों में 40-50 फीट की दुकानों से यूजर चार्ज के नाम पर 3660/- रुपयों की वसूली की जा रही है, जो कि पूरी तरह से अन्याय एवं अत्याचार की श्रेणी में आता है. आरोप लगाते हुए भाजपा नेताओं ने कहा है कि नगर निगम ने लूटने का नया उपाय सोचा है और लोगों को लूटा जा रहा है.
पदाधिकारियों ने कहा कि नगरीय प्रशासन मंत्री बंगले का घेराव किया गया है फिर भी सुनवाई नहीं हो रही है, जब तक सुनवाई नहीं होगी तो सड़क की लड़ाई लड़ेंगे ब्लॉक स्तर से लेकर विधानसभा तक मुद्दा उठाएँगे.
वहीं बाफना ने कहा कि इंदौर जैसे महानगर जो कि रायपुर शहर से 4 गुना बड़ा है एवं स्वच्छता की रैंकिंग में हमेशा आगे रहा है वहां भी रायपुर से 4 गुना कम यूजर चार्ज लिया जा रहा है, 60 करोड़ से ज़्यादा यूज़र चार्ज वसूली का लक्ष्य रखा गया है, इसके लिए अवैध तरीक़े से वसूली की जा रही है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक