रायपुर. जीएसटी बार एसोसिएशन द्वारा बुधवार को विक्रय भवन, सिविल लाइन्स स्थित बार रूम में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. रक्तदान शिविर में मुख्य अतिथि के रूप में राज्य कर आयुक्त समीर बिश्नोई एवं विशेष अतिथि के रूप में श्रीमती नीलिमा तिग्गा, संयुक्त आयुक्त संभाग-2, श्रीमती सोनल मिश्रा संयुक्त आयुक्त संभाग-1 एवं सुनील चौधरी, संयुक्त आयुक्त (अपील ) उपस्थित हुए.

 रायपुर जीएसटी बार एसोसिएशन के अध्यक्ष आलोक अग्रवाल ने अपने अध्यक्षीय संबोधन में बताया कि बार एसोसिएशन के द्वारा रक्तदान का प्रथम आयोजन है एवं बार एसोसिएशन द्वारा रक्तदान के माध्यम से मानव समाज के प्रति अपने उत्तरदायित्व का निर्वहन किया जा रहा है.

  मुख्य अतिथि राज्य कर आयुक्त समीर बिश्नोई ने अपने उद्बोधन में कहा कि रक्त के साथ शरीर या जीवन के बीच का रिश्ता बहुत करीबी है. इस दृष्टि से स्पष्ट है कि रक्तदान एक महादान है. ऐसे कार्य में सक्रिय भाग लेना हमारा कर्तव्य है – “रक्तदान महान है”. उन्होंने बार एसोसिएशन के सभी सदस्यों एवं राज्य कर विभाग के सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को इस पुनीत सेवा कार्य में भाग लेने हेतु शुभकामनायें एवं बधाई दी.

 विशेष अतिथि श्रीमती नीलिमा तिग्गा, संयुक्त आयुक्त संभाग-2, श्रीमती सोनल मिश्रा संयुक्त आयुक्त संभाग-1 एवं सुनील चौधरी, संयुक्त आयुक्त (अपील) ने भी उपस्थित सदस्यों , राज्यकर विभाग के अधिकारीयों एवं कर्मचारियों को संबोधित किया एवं उनका हौसला बढाया.

  रक्तदान शिविर में कुल 60 रक्तदाताओं ने रक्तदान किया जिसमे राज्यकर विभाग के अधिकारीगण, राज्य कर विभाग कर कर्मचारी गण एवं रायपुर जीएसटी बार एसोसिएशन के सदस्य भी शामिल थे.

 इस कार्यक्रम के आयोजन में इंद्र कुमार डोडवानी एवं आशीर्वाद ब्लड बैंक के सीइओ श्याम केसवानी का विशेष सहयोग रहा. बार एसोसिएशन द्वारा 109 बार रक्तदान कर चुके वरिष्ठ सदस्य विनोद माहेश्वरी विशेष सम्मान किया गया. बार एसोसिएशन के सचिव भाविक शाह द्वारा धन्यवाद ज्ञापित किया गया. 

  रायपुर जीएसटी बार एसोसिएशन के वरिष्ठ सदस्य डी आर लड्ढा, सुरेश जैन, दयाल राजपाल, के.पी. तोमर, संजय कन्दोई, मनीष बजाज, गोपाल तावनिया, अखिलेश अवधिया, संजय वालगुन्जे, प्रवीण शर्मा, लोकेश पवार एवं राज्यकर विभाग से नितिन गर्ग, दुर्गेश पांडे, प्रभात सोनी, सुरेन्द्र पटेल, दिलीप वर्मा एवं अन्य अधिकारीगण, कर्मचारीगण पूरे कार्यक्रम में उपस्थित रहे और कार्यक्रम के सफल आयोजन में सहभागी रहे.