राकेश चतुर्वेदी/कर्ण मिश्रा, ग्वालियर/भोपाल। देश में पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव के नतीजों के शुरुआती रुझान सामने आ चुके हैं. पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह के EVM पर सवाल उठाया है. जिस पर केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि यह फैशन बन गया है. जब चुनाव हारते हैं, तो EVM को सामने लाते और जब जीत जाते हैं, तब EVM में क्या हो जाता है. ये तो कांग्रेस वालों को सोचना चाहिए.
दरअसल पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने ट्वीट कर ईवीएम पर सवाल उठाए थे. उन्होंने कहा था कि ईवीएम किसी भी विकसित देश में उपयोग नहीं की जा रही है. लोकतत्रं को बचाने के लिए सभी राजनीतिक दलों को इस पर चर्चा कर चुनाव आयोग और उच्चतम न्यायालय के सामने पिटीशन लगाना चाहिए.
चुनाव रुझानों पर केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि पांच राज्यों के चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने पूरे मनोयोग से चुनाव लड़ा है. कार्यकर्ताओं ने परिश्रम किया, जनता का आशीर्वाद मिल रहा है. मुझे पूरा विश्वास है कि भारतीय जनता पार्टी पंजाब को छोड़कर बाकी सारे राज्य में सरकार बनाने में सफल होगी.
मध्यप्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि उत्तर से पूर्व तक राष्ट्रवाद और विकास जीत रहा है. यह दिन गौरवशाली है. मोदी जी के नेतृत्व में बीजेपी जीत की ओर बढ़ रही हैं. उन्होंने कहा कि हमने कभी पंजाब में सरकार बनाई ही नहीं, जिन्होंने मुख्यमंत्री के कैंडिडट घोषित की है, वो चिंता करें. हम अकेले लड़े हैं. किसी का साथ नहीं लिया.
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें.