राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। देश के पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव परिणाम के रुझान आने के बाद कांग्रेस नेतृत्व पर सवालिए निशान लग रहे हैं। इस मामले को लेकर विपक्षी पार्टी नहीं बल्कि कांग्रेस के नेता ही सवाल उठाने लगे हैं। मध्यप्रदेश के कांग्रेस प्रवक्ता सैयद जाफर के बाद अरुण यादव समर्थक असद उद्दीन ने भी पार्टी नेतृत्व पर गंभीर सवाल उठाए हैं।

Read More : BJP के वरिष्ठ नेता ने की ‘आप’ की तारीफ: बोले- आप जब जीतती है, तो सभी का सूपड़ा साफ कर देती है, उसकी कार्यशैली का अनुकरण करने की जरूरत

उन्होंने अपने पुराने ट्वीट को रिट्वीट कर फिर पार्टी पर कटाक्ष किया है। उन्होंने लिखा है कि यह कल भी सत्य था यह आज भी सत्य है, क्योंकि यह अखण्ड सत्य है। गलती दोहराई जा रही है, जब तक उन्हें नहीं सुधारा जाएगा ऐसे ही परिणाम आएंगे।

Read More : 4 राज्यों में बीजेपी की बढ़त: विधायकों ने शिवराज का कराया मुंह मीठा, CM बोले- अब आंतक और गुंडागर्दी फैलाने वालों का राजनीति में कोई स्थान नहीं, ये पीएम मोदी के प्रति जनता के विश्वास का विजय है

बता दें कि पार्टी विरोधी ट्वीट के कारण ही कांग्रेस ने असदउद्दीन पर कार्रवाई की थी।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus