रायपुर. उत्तर प्रदेश में एक बार फिर भाजपा की सरकार बनती दिखाई दे रही है. सरधना विधानसभा सीट पर भाजपा और सपा में कांटे की टक्कर देखी गई, लेकिन सपा के अतुल प्रधान ने भाजपा के बड़े नेता संगीत सोम को हरा दया है. सुबह संगीत सोम आगे थे, लेकिन अंत में अतुल प्रधान ने मात दे दी है.

सरधना विधानसभा 2017 परिणाम
2017 के विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी अतुल प्रधान ने संगीत सोम को टक्कर दी थी, लेकिन बीजेपी उम्मीदवार ने सपा प्रत्याशी अतुल प्रधान को 21625 वोटों के अंतर से हरा दिया था. संगीत सोम ने 97921 वोट हासिल किए थे, जबकि अतुल प्रधान को 76296 वोटों से संतुष्ट होना पड़ा था. वहीं तीसरे स्थान पर रहे बसपा के हाफिज इमरान याकूब को 57239 वोट मिला था. 2017 में सरधना में कुल 40.93 प्रतिशत वोटिंग हुई थी.

मालूम हो कि मेरठ की सरधना विधानसभा सीट मुजफ्फरनगर लोकसभा क्षेत्र मे आती है. इस संसदीय क्षेत्र से सांसद बीजेपी के संजीव कुमार बालियान हैं. उन्होंने राष्ट्रीय लोकदल के अध्यक्ष अजित सिंह को 2019 में सरधना सीट से 6,526 से हराया था. 2014 में भी इस सीट से बीजेपी के संजीव बालियान ही जीते थे.