लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को गोरखपुर शहरी विधानसभा क्षेत्र में चुनौती देने वाले आजाद समाज पार्टी (कांशी राम) के चंद्रशेखर आजाद ‘रावण’ टक्कर देना तो दूर अपनी जमानत बचाने में भी नाकामयाब रहे. चंद्रशेखर आजाद ‘रावण’ महज 7,453 वोट हासिल कर पाएं, जो कुल वोटों के 3% से थोड़ा अधिक रहा.
सीएम योगी आदित्यनाथ ने इस सीट से 1 लाख से ज्यादा वोटों से जीत हासिल की है. भीम आर्मी के प्रमुख चंद्रशेखर आजाद ‘रावण’ ने इस सीट से सीएम योगी आदित्यनाथ के खिलाफ चुनाव लड़ने की घोषणा कर सबका ध्यान खींचा था. लेकिन वह चुनाव में कोई छाप छोड़ने में नाकाम रहे. गोरखपुर अर्बन में योगी के बाद सपा प्रत्याशी सुबापति शुक्ला दूसरे स्थान पर रहे. हालांकि, चंद्रशेखर आजाद तीसरे स्थान पर थे, लेकिन उन्हें मिले 7,543 वोट उनकी जमानत बचाने के पर्याप्त नहीं थे.
योगी आदित्यनाथ को 1,64,290 वोट मिले, उन्होंने निर्वाचन क्षेत्र में लगभग 65% वोट हासिल किए, और 1 लाख से अधिक वोटों के अंतर से जीत हासिल की, क्योंकि सपा उम्मीदवार ने लगभग 62 हजार वोट जीते. चंद्रशेखर आजाद ‘रावण’ 7,453 वोट हासिल करने में कामयाब रहे, जो कुल वोटों के 3% से थोड़ा अधिक है. नियमों के अनुसार, 1/6 से कम वोट यानी 16.67% से कम वोट पाने वाले उम्मीदवारों की जमानत जब्त हो जाती है.
इसे भी पढ़ें : छग विधानसभा : रेडी टू ईट पर गरमाया सदन, बीजेपी विधायकों ने गर्भगृह में उतरकर की नारेबाजी…
चंद्रशेखर आजाद द्वारा सीएम योग के खिलाफ आजाद समाज पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़ने के अपने फैसले की घोषणा के बाद, वह साक्षात्कारों में बड़े दावे करते रहे हैं. मतदान के दौरान चंद्रशेखर ने कहा था कि उनका मोर्चा यूपी में 403 सीटों पर चुनाव लड़ रहा है और उन्हें भरोसा है कि यूपी में आजाद समाज पार्टी एक बड़ी ताकत बनेगी और उनके बिना सरकार नहीं बनेगी.
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक