दिल्ली. अपनी बयानबाजी से पार्टी को संकट में डालने वाले कांग्रेस के नेता मणिशंकर अय्यर के बयान पार्टी के लिए मुसीबत का सबब बनते जा रहे हैं. अब पार्टी ने उनसे पीछा छुड़ाने का मन बना लिया है.

पीएम नरेंद्र मोदी के खिलाफ अपशब्दों कगा स्तेमाल करने के मामले में पार्टी से निलंबित नेता मणिशंकर अय्यर ने हाल ही में भारत औऱ पाकिस्तान के बारे में ऐसे स्टेटमेंट दिए जो भारत के लिए असहज स्थिति पैदा करने वाले थे. सरकार को बमुश्किल अय्यर के बयान के बाद स्थिति को संभालना पड़ा वहीं कांग्रेस के अंदर ही मणिशंकर अय्यर के खिलाफ आवाजें उठनी शुरु हो गई थीं.

अब पार्टी ने उनके बारे में रुख साफ कर दिया है. पार्टी के सीनियर लीडर अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा है कि अय्यर को पार्टी ने निलंबित कर दिया है. उनसे पार्टी का कोई लेना देना नहीं है. गौरतलब है कि कल पार्टी के सीनियर लीडर हनुमंत राव ने अय्यर को पार्टी से बर्खास्त करने की बात कही थी.