नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने प्रधानमंत्री मोदी को धन्यवाद दिया है. पंजाब विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी की जीत पर अरविंद केजरीवाल ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की ओर से बधाई मिलने पर आज उनका शुक्रिया अदा किया. दरअसल प्रधानमंत्री ने बृहस्पतिवार रात को ट्वीट करके आम आदमी पार्टी को बधाई दी थी. पीएम मोदी ने ट्वीट किया था कि पंजाब चुनाव में जीत के लिए आम आदमी पार्टी को मेरी ओर से बधाई. पंजाब के कल्याण के लिए केन्द्र की ओर से हर संभव मदद का मैं आश्वासन देता हूं. प्रधानमंत्री के इस ट्वीट पर प्रतिक्रिया में केजरीवाल ने जवाब में कहा, धन्यवाद सर.

PM नरेंद्र मोदी ने पंजाब में जीत के लिए AAP को दी बधाई, केंद्र की मदद का भरोसा दिया

निगम चुनाव टालने पर केजरीवाल ने मोदी सरकार पर बोला है हमला

हालांकि इस बीच मुख्यमंत्री केजरीवाल ने दिल्ली नगर निगम चुनाव टाले जाने को लेकर केंद्र की मोदी सरकार पर हमला भी बोला है. उन्होंने कहा कि ये प्रजातंत्र के लिए अच्छे संकेत नहीं हैं. केंद्र सरकार चुनाव आयोग पर दबाव बना रही है. गौरतलब है कि पंजाब में आम आदमी पार्टी ने प्रचंड बहुमत हासिल की है. पंजाब के पूरे इतिहास में किसी एक पार्टी की ये सबसे बड़ी जीत मानी जा रही है. इससे पहले 1992 में कांग्रेस ने 87 सीटें जीती थीं, लेकिन 2022 में आप की ये जीत सिर्फ नंबर के लिहाज से बड़ी नहीं है, बल्कि अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व वाली आम आदमी पार्टी की सुनामी में बड़े-बड़े सियासी दिग्गज धराशायी हो गए हैं. चरणजीत सिंह चन्नी अपनी दोनों सीट चमकौर साहिब और भदौड़ से चुनाव हार गए. कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू भी अपनी सीट नहीं बचा पाए, तो दो पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह और प्रकाश सिंह बादल को भी हार का सामना करना पड़ा. सुखबीर सिंह बादल और बिक्रम सिंह मजीठिया भी चुनाव हार गए. पंजाब में 8 मंत्री चुनाव हार गए.

जानिए किसे मिली कितनी सीटें

बता दें कि पंजाब विधानसभा की 117 सीटों में से आम आदमी पार्टी को 92, कांग्रेस को 18, शिरोमणि अकाली दल को 3, बसपा को 1, बीजेपी को 2 और अन्य को 1 सीट हासिल हुई है.