Election 2022: नई दिल्ली. पांच राज्यों की 690 विधानसभा सीटों में से करीब पांच दर्जन सीटों पर हार और जीत का फैसला महज एक हजार से कम मतों के अंतर से हुआ.
इनमें से 21 सीटों पर भाजपा के उम्मीदवारों ने कांटे के मुकाबले में जीत दर्ज की. सबसे कड़ा मुकाबला मणिपुर की वाबगई सीट पर रहा, जहां जीत और हार का फैसला महज 50 मतों के अंतर हुआ. इस सीट पर भाजपा के उषम देबेन सिंह ने कांग्रेस के फजुर रहीम को हराया.
15 सीटों पर कड़ा संघर्ष
यूपी में 15 ऐसी सीटें रहीं, जहां पर एक हजार से कम मतों के अंतर ने जीत और हार तय की. नतीजों के विश्लेषण से पता चलता है कि 11 सीटों पर जीत-हार का अंतर महज 500 मतों का रहा. भाजपा गठबंधन के उम्मीदवारों ने सात सीटों पर सपा गठबंधन के प्रत्याशियों को 500 से कम मतों के अंतर से शिकस्त दी. वहीं, सपा गठबंधन के उम्मीदवारों ने चार सीटों पर भाजपा गठबंधन के उम्मीदवारों को पराजित किया.
इन सीटों पर बेहद करीबी मुकाबला रहा
उत्तराखंड की पांच सीटों पर बेहद कांटे का मुकाबला हुआ. यहां सबसे कड़ा संघर्ष मंगलौर सीट पर रहा, जहां बहुजन समाज पार्टी के उम्मीदवार सरवत करीम अंसारी ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी और कांग्रेस के उम्मीदवार काजी मोहम्मद निजामुद्दीन को 661 मतों से शिकस्त दी.
दो सीटों पर अंतर 500 से कम मतों का रहा
पंजाब में सिर्फ दो सीटें ऐसी रहीं, जहां जीत और हार का फासला 500 से भी कम मतों का रहा. डेरा बाबा नानक से कांग्रेस के सुखजिंदर सिंह रंधावा ने शिरामणि अकाली दल के रविकरण सिंह कहलों को 466 मतों से पराजित किया. जालंधर सेंट्रल से आम आदमी पार्टी के रमन अरोड़ा ने कांग्रेस के राजिंदर बेरी को 247 मतों से हराया.
मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत महज 666 मतों से जीते
गोवा में10 सीट पर नजदीकी मुकाबला हुआ. मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत सैंक्वेलिम सीट से 666 मतों के अंतर से जीते. उन्होंने कांग्रेस के धर्मेश सगलानी को पराजित किया. पोंडा से भाजपा के रवि नाइक ने एमजीपी के केतन को 77 मतों से हराया. सेंट आंद्रे से रिवोल्यूशनरी गोवा पार्टी के विरेश ने फ्रांसिस्को सिलवीरा को 76 मतों से हराया.
22 सीटों पर कड़ा संघर्ष देखने को मिला
मणिपुर में 22 सीटों पर कड़ा संघर्ष देखने को मिला. कीसामथोंग से निर्दलीय उम्मीदवार ने रिपब्लिकन पार्टी के प्रत्याशी को 187 मतों के अंतर से हराया. खुंद्राकपम से कांग्रेस के थोकचोम लोकेश्वर सिंह ने भाजपा प्रत्याशी को 215 वोटों से हराया. कोंथउजम से भाजपा के सपम रंजन ने शरत सिंह को 394 मतों से मात दी.