शब्बीर अहमद, भोपाल। हवाई यात्री सुविधाओं के मामले में मध्यप्रदेश की ऊंची उड़ान सामने आई है। हवाई यात्री सुविधा मामले में भारत देश में भोपाल के राजा भोज एयरपोर्ट को 20वां स्थान मिला है। इसी तरह प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर एयरपोर्ट 15वें स्थान पर है।

जानकारी के अनुसार देश के 68 एयरपोर्ट पर (यात्री सुविधा) ग्राहक संतुष्टि सर्वे हुआ था. पिछले सर्वे के मुकाबले राजा भोज एयरपोर्ट 8 पायदान ऊपर आया है।

हेमंत शर्मा, इंदौर। इधर13 मार्च को नागरिक उड़ान मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया गोंदिया से हैदराबाद जाने वाली पहली फ्लाइट को वर्चुअल माध्यम से हरी झंडी दिखाएंगे। वहीं इंदौर सांसद शंकर लालवानी इंदौर से रवाना होने वाली फ्लाइट को इंदौर से हरी झंडी दिखाएंगे।

बता दें कि 13 मार्च से इंदौर से पहली बार महाराष्ट्र के गोंदिया के लिए सीधी फ्लाइट शुरू होने जा रही है। सबसे खास बात यह है कि इंदौर से जाने वाली फ्लाइट गोंदिया एयरपोर्ट पर उतरने वाली इतिहास की पहली फ्लाइट होगी। यानी इंदौर से जाने वाली फ्लाइट ही गोंदिया एयरपोर्ट का उद्घाटन करेगी। इस फ्लाइट के जाने के बाद नागरिक उड़ान मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया इंदौर से गोंदिया एयरपोर्ट से उड़ान भरने वाली पहली हैदराबाद फ्लाइट को ऑनलाइन हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे।

इंदौर एयरपोर्ट के खाते में फिर एक और ऐतिहासिक उपलब्धि

देश में पहली बार इंदौर को अपना बेस बनाकर उड़ान को शुरू करने वाली फ्लाईविंग एयरलाइंस इंदौर के खाते में एक और ऐतिहासिक उपलब्धि दर्ज कराने जा रही है। कंपनी 13 मार्च से इंदौर से गोंदिया होते हुए हैदराबाद की उड़ान शुरू करने जा रही है यह फ्लाइट सुबह 10. बजकर 20 मिनट में इंदौर से उड़ेगी और 11.45 बजे गोंदिया पहुंचेगी। इसके साथ यह गोंदिया में बने एयरपोर्ट पर उतरने वाली पहली फ्लाइट होगी। इंदौर से जाने वाली फ्लाइट को इंदौर सांसद शंकर लालवानी हरी झंडी दिखाएंगे, वहीं जब गोंदिया से फ्लाइट पहली बार दोपहर 12.05 बजे हैदराबाद के लिए रवाना होगा तो नगरीय उड़ान मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया वर्चुअल माध्यम से हरी झंडी दिखाकर फ्लाइट को रवाना करेंगे

महाराष्ट्र गोंदिया में अंग्रेजों के समय से बनी हवाई पट्टी

महाराष्ट्र का गोंदिया मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ की सीमा पर आता है। एक्सपर्ट की मानें तो अंग्रेजों के शासनकाल में 1940 की बनी हुई हवाई पट्टी है। पूर्व नगरीय उड़ान मंत्री प्रफुल्ल पटेल भी गोंदिया से ही है। यहां शासकीय फ्लाइंग क्लब है, जहां पायलट को ट्रेनिंग दी जाती है। यहां से करीब 100 किलोमीटर दूर पर कान्हा नेशनल पार्क है। वहां 300 से ज्यादा राइस मिल है जहां से चावल विदेश एक्सपोर्ट होता है।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus