रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने शनिवार को मृत किसान सियाराम पटेल के बेटे से फोन पर बात कर दुःख व्यक्त किया. इसके साथ ही उन्होंने मुआवजा के संबंध में अपर मुख्य सचिव को जांच के निर्देश दिए. बघेल ने फोन पर चर्चा के दौरान कहा कि वे इस दुःख की घड़ी में मृत किसान परिवार के साथ हैं. परिवार की हरसंभव सहायता की जाएगी.

बता दें कि छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में जारी किसान आंदोलन के दौरान नवा रायपुर राजधानी क्षेत्र के 66 वर्षीय किसान सियाराम पटेल का निधन हो गया था. ब्लड प्रेशर की समस्या से पीड़ित किसान आंदोलन स्थल पर ही चक्कर खाकर गिर पड़े थे, जिसके बाद उनकी मौत हो गई थी. इस बात की जानकारी मिलने पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने दिवंगत के परिजनों के प्रति अपनी संवेदनाएं व्यक्त करते हुए 4 लाख रुपए की आर्थिक सहायता राशि प्रदान करने की घोषणा की थी.

https://youtu.be/ZndcogAdo4I