अमित शर्मा, श्योपुर। सीएम शिवराज सिंह चौहान ने शनिवार को श्योपुर जिले के आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र कराहल में 1099.43 लाख की लागत के विभिन्न विकास कार्यों की सौगात दी। उन्होंने विकास खंड कराहल में मुख्यमंत्री राशन आपके द्वार योजना के द्वारा 74 गांवों में 25933 सहरिया परिवारों को अपने ग्राम तक खाद्यान सामग्री प्रदाय कार्य शुभारंभ किया।
मुख्यमंत्री राशन आपके द्वार योजना के अंर्तगत श्योपुर जिले में कुल 10,9687 परिवार लाभान्वित हो रहे हैं। 292.99 लाख की लागत से जिला पुर्नवास केंद्र श्योपुर का लोकार्पण किया। इसके अलावा 100 सीटर बालक छात्रावास, हाई स्कूल वीरपुर का सुदृढ़ीकरण कार्य, नल जल योजना ग्राम पिपरानी। विजयपुर विकासखण्ड में सिरोनी, धामिनी में और कराहल में खेरी व गोरस में वन रक्षक भवन सहित सेसईपुरा के थाना भवन का लोकार्पण किया।
सीएम शिवराज सिंह चौहान आज दोपहर 12 बजकर 05 मिनट पर हेलीकॉप्टर द्वारा श्योपुर जिले के आदिवासी बहुल इलाके कराहल पहुंचे। फिर एकलव्य आश्रम के पास आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए। सहरिया-आदिवासी समाज के 19 हजार 166 परिवारों को 260 करोड़ रुपए लागत के स्पेशल पीएम आवासों की सौगात दी।
कार्यक्रम शुरू होने से पहले श्योपुर पहुंचे केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने अधिकारी और जनप्रतिनिधियों से चर्चा की। उन्होंने सुबह कार्यक्रम की सारी तैयारियों का जायजा लिया। सीएम के कार्यक्रम में सुरक्षा से जुड़ी कोई भी चूक ना हो इसके लिए पुलिस प्रशासन ने सारे इंतजाम किए थे। जगह-जगह बैरिकेडिंग कर चेकिंग और पार्किंग आदि के इंतजाम भी किए गए।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें.