पुलिस की महिला दारोगा पुलिस अफसरों ने पहली बार सीधे नक्सल अभियान की कमान संभाली और पुलिस को सफलता भी दिलायी. झारखंड के नक्सल प्रभावित लोहरदगा-लातेहार जिला में भाकपा माओवादी रीजनल कमांडर रवींद्र गंझू, जोनल कमांडर छोटू खेरवार,रंथू भगत के बुलबुल जंगल व आसपास में छिपे होने की सूचना पर 8 फरवरी से ही ऑपरेशन डबल बुल चल रहा है.
11 मार्च को लोहरदगा की महिला थानेदार एसआई ज्योत्सना हेंब्रम, सेन्हा थाना की अमिता भगत, कैरो थाना की एसआई किरण पंडित और भंडरा की नविता महतो के नेतृत्व में सुरक्षाबलों की टीम ने अभियान चलाया. आईजी ऑपरेशन ने बताया कि ऑपरेशन की कमान चारों महिला पुलिस पदाधिकारी संभाल रही थीं. इस दौरान इन्हें बड़ी कामयाबी हाशि हुई और कई हथियार बरामद हुए.
आईजी ऑपरेशन ने मीडिया से बातचीत में बताया है कि ऑपरेशन डबल बुल में 10 मुठभेड़ हुई. एक उग्रवादी मारा गया. नक्सलियों के पास से एलएमजी, इंसास,अमेरिकन ऑटोमैटिक राइफल समेत भारी मात्रा में हथियार बरामद किए गए. 11 नक्सली भी दबोचे गए हैं.