नई दिल्ली। दिल्ली नगर निगम चुनाव के टाले जाने पर आम आदमी पार्टी और भाजपा में लगातार जुबानी जंग जारी है. केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी के केजरीवाल सरकार को निगमों के 13.5 हजार करोड़ रुपये का फंड तुरंत जारी करने के बयान पर दिल्ली के उपमुख्यमंत्री ने हमला बोलते हुए कहा कि एमसीडी में अपने हार के डर से आयोग द्वारा चुनाव को टाले जाने की साजिश को छिपाने के लिए केंद्रीय मंत्री बेतुके बयान दे रही हैं. डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया के मुताबिक, भाजपा में अरविंद केजरीवाल की लोकप्रियता से इतनी बौखलाहट है कि केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने बेहद बेतुका और बचकाना बयान देते हुए कहा कि भाजपा ने दिल्ली नगर निगम के चुनाव इसलिए रुकवाए हैं, क्योंकि दिल्ली सरकार ने एमसीडी को पैसे नहीं दिए.
दिल्ली के जंतर-मंतर से कश्मीरी पंडितों के लिए एक बार फिर उठी न्याय की आवाज
स्मृति ईरानी के बयान का मनीष सिसोदिया ने किया खंडन
स्मृति ईरानी के बयान का खंडन करते हुए दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि दिल्ली सरकार ने समय-समय पर एमसीडी को उसका बजट दिया, लेकिन एमसीडी को भाजपा ने अपने भ्रष्टाचार से खोखला बना दिया है. स्मृति ईरानी आकर देखें कि कैसे भाजपा शासित एमसीडी ने दिल्ली को कूड़े का ढेर बना दिया है. भाजपा के नेता देश के सामने आएं और बताएं कि चुनाव आयोग के अधिकारियों को एमसीडी चुनाव टालने के लिए सीबीआई या ईडी की धमकी दी गई या फिर किसी पद का लालच. उन्होंने आगे कहा कि स्मृति ईरानी तो स्वयं दिल्ली की हैं, एक बार उन्हें दिल्ली में घूमना चाहिए और देखना चाहिए कि भाजपा शासित एमसीडी ने दिल्ली में कितनी गंदगी फैला रखी है और दिल्ली को कूड़े का ढेर बना रखा है.
केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने आप पर साधा था निशाना
दरअसल स्मृति ईरानी ने कहा था कि उत्तरप्रदेश में ‘आप’ को नोटा से भी कम वोट मिला है. पंजाब छोड़कर किसी भी अन्य राज्य में आम आदमी पार्टी कोई बड़ी जीत हासिल नहीं कर पाई, साथ ही उत्तराखंड में आप के 55 उम्मीदवार अपनी जमानत तक बचाने में नाकाम रहे. इसके बाद भी उन्हें गलतफहमी है कि उनके पक्ष में बड़ी लहर चल रही है. इसके अलावा उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा था कि दिल्ली सरकार ने निगमों के 13.5 हजार करोड़ रुपये रोककर रखे, जिससे निगमों को अपने कार्य संचालन में परेशानी हो रही है.
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें