हेमंत शर्मा, इंदौर। शहर के दो थाना क्षेत्र में एटीएम मशीन को निशाना बनाकर रुपए निकालने का प्रयास करने वाले शातिर बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
बदमाशों ने तेजाजी नगर थाना क्षेत्र स्थित पंजाब नेशनल बैंक के एटीएम को तोड़ा। वही भंवरकुआं थाना क्षेत्र स्थित एचडीएफसी बैंक के एटीएम को भी निशाना बनाया था। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने बदमाश की पहचान कर मुखबिर की सूचना पर आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी हरजिंदर सिंह निवासी लिंबोदी इंदौर को गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास से एटीएम खोलने के औजार जब्त किया है।
एनके भटेले, भिंड। जिला पुलिस ने अंतरराज्यीय बाइक चोर गिरोह के सरगना समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। गिरोह के कब्जे से 20 लाख रुपए कीमत की 33 हीरो स्प्लेंडर मोटरसाइकिलें बरामद की है।
पुलिस अधीक्षक शैलेंद्र सिंह चौहान ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बाइक चोर गिरोह का खुलासा किया। उन्होंने बताया कि गोरमी थाना प्रभारी सुरेश शर्मा को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि इलाके के मानहड़ खेरिया गांव से एक युवक चोरी की बाइक खरीद कर लाने वाला है। बीती शाम पुलिस को सूचना मिली कि मेहगांव के खेरिया तोर गांव का रहने वाला शिवम चोरी की बाइक खरीद कर लाने वाला है। पुलिस ने मानहड़ खेरिया गांव के पास मोड़ में चेकिंग लगा दी। कुछ ही देर बाद बाइक पर एक युवक आता हुआ दिखाई दिया। पुलिस ने पूछताक्ष की तो उसने बताया कि खेरिया मानहड़ गांव के रहने वाले सुरेंद्र उर्फ शैलू भदौरिया से सात हजार रुपये में बाइक खरीद कर लाया है।
Read More : गौहत्या के खिलाफ कांग्रेस का अनोखा प्रदर्शनः बछड़े से गांधी प्रतिमा को दिलवाया ज्ञापन, सांसद लालवानी ने कहा- ये वहीं कांग्रेस जो समय-समय पर राम मंदिर और रामसेतु का करती है विरोध
पुलिस ने मानहड़ खेरिया गांव में शैलू उर्फ सुरेंद्र भदौरिया के घर पर दबिश दी तो उसके साथ एक युवक और मिला। पूछताछ करने पर उसने बताया कि उसका नाम मुबीन खान उर्फ मृत्युंजय अली और उत्तर प्रदेश जसवंत नगर थाना इलाके के कुरसेना गांव का रहने वाला है। वह उत्तरप्रदेश के फिरोजाबाद, इटावा, शिकोहाबाद, जसवंत नगर के साथ भिण्ड जिले से भी बाइक चोरी करके लाता है और खेरिया गांव के सुरेंद्र भदौरिया को देता था। ग्राहकों को बताता था कि वह फाइनेंस नहीं पटा पा रहा और उसे बेचना चाहता है। पुलिस को शैलू भदौरिया के घर और खेतों से 33 बाइकों को बरामद कर तीनों आरोपियों को हवालात पहुंचा दिया है।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें.