VIRAL NEWS: आपने कई लोगों को ये कहते सुना होगा कि ‘शेर की तरह बनो’ या कई लोग अपने बच्चों के लिए ये भी कहते नजर आते हैं कि ‘शेर का बेटा है, डरेगा कैसे’. असल में लोग ऐसा इसलिए कहते हैं, क्योंकि शेर (Lion) धरती के सबसे खतरनाक जानवरों में से एक हैं, जो काफी शक्तिशाली होते हैं और एकदम निडर होकर जंगल में घूमते रहते हैं. छोटे-मोटे जानवर या कई बड़े जानवर भी शेरों से दूर ही रहना पसंद करते हैं, क्योंकि शिकार के मामले में तो शेरों का कोई सानी नहीं है.

ये बड़े से बड़े जानवर को भी अपना शिकार बना लेते हैं. कभी-कभी ये धरती के सबसे विशालकाय जानवर यानी हाथी (Elephant) को भी अपना शिकार बना लेते हैं. हालांकि सोशल मीडिया पर आजकल एक वीडियो खूब वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसमें सिर्फ एक हाथी ने शेरों की हालत खराब कर दी और भागने पर मजबूर कर दिया.

देखिए VIDEO

https://youtu.be/VBXZ0UmxASE

वीडियो में आप देख सकते हैं कि जंगल में एक पेड़ के नीचे शेरों का एक झुंड बैठकर आराम कर रहा है, लेकिन जैसे ही वो विशालकाय हाथी को अपनी ओर आता देखते हैं, जल्दी-जल्दी वहां से भाग खड़े होते हैं. वहीं, हाथी भी जैसे ही उन्हें भागता देखता है, तेजी से उनकी ओर जाने लगता है.

महज एक हाथी के डर से शेरों के झुंड को ऐसे भागते देखना बड़ा ही आश्चर्यजनक लगता है, क्योंकि आमतौर पर शेरों का झुंड ऐसे अकेले जानवर को देखकर भागता तो नहीं है, बल्कि ये उनके लिए एक चांस था शिकार करने का