मध्यप्रदेस सरकार ने फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ (The Kashmir Files) को प्रदेश में टैक्स फ्री करने कर दिया है. सीएम शिवराज सिंह चौहान ने फिल्म निर्देशक और निर्माता को फिल्म की सफलता के लिए बधाई दी है.

शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्यप्रदेस सरकार (government of Madhya Pradesh) ने फिल्म निर्देशक विवेक अग्निहोत्री (film director Vivek Agnihotri) की फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ (The Kashmir Files) को प्रदेश में टैक्स फ्री (Tax free) करने कर दिया है. साथ ही सीएम शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chauhan) ने फिल्म निर्देशक और निर्माता अभिषेक को फिल्म की सफलता के लिए बधाई दी है.

दरअसल, इस फिल्म को लोग खूब पसंद कर रहे हैं. साथ ही फिल्म को टैक्स फ्री करने की मांग की जा रही थी. ऐसे में प्रदेश में शिवराज सरकार ने टैक्स फ्री कर दिया है. इसकी घोषणा मुख्यमंत्री कार्यालय के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से की गई है.

सीएमओ ने ट्वीट कर बताया कि फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ (The Kashmir Files) को प्रदेश में टैक्स फ्री करने का निर्णय लिया है. सीएम ने फिल्म निर्माता अभिषेक और निर्देशक विवेक अग्निहोत्री को फिल्म की सफलता के लिए बधाई और शुभकामनाएं दी

बता दें, फिल्म में कश्मीर में हुए कश्मीरी पंडितों और हिंदुओं के साथ अत्याचार की कहानी को बहुत मार्मिक तरीके से दर्शाया गया है. फिल्म लोगों के बीच चर्चा में है. इससे पहले कई राज फिल्म को टैक्स फ्री कर चुके हैं.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus