राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। मध्य प्रदेश बीजेपी में बहुत बड़ा बदलाव हुआ है. भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश संगठन महामंत्री सुहास भगत की राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (Rashtriya Swayamsevak Sangh) में वापसी हो गई है, उन्हें आरएसएस का बौद्धिक प्रमुख बनाया गया है. अब सह-संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा के पास संगठन की जिम्मेदारी रहेगी.
सुहास भगत को बीजेपी से मुक्त कर वापस संघ भेजे गए. कर्णावती में चल रही संघ की बैठक में इस पर विचार हुआ और सुहास भगत को वापस लेने पर सहमति बन गई. बता दें कि बीजेपी में आने के बाद सुहास भगत पार्टी में प्रदेश संगठन महामंत्री बनाए गए थे. सह-संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा के पास संगठन की जिम्मेदारी रहेगी.
गुजरात के कर्णावती में 11 मार्च से 13 मार्च तक प्रतिनिधि सभा की बैठक चली है. संघ ने 15 मार्च को पत्रकारवर्ता बुलाई है. बताया जा रहा है कि संघ उसी दिन प्रतिनिधि सभा में हुए फैसलों की जानकारी देगा. भोपाल स्थित विश्व संवाद केंद्र में पत्रकारवार्ता होगी. मध्यभारत प्रांत के संघचालक अशोक पांडेय पत्रकारवार्ता लेंगे.
बीजेपी पिछड़ा वर्ग मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष ने दिया इस्तीफा
इधर, मध्यप्रदेश भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष भगत सिंह कुशवाहा ने इस्तीफा दे दिया है. हालांकि इस्तीफे की वजह फिलहाल साफ नहीं हो पाई है.
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें