ग्वालियर, इंदौर। इंदौर में पुलिस कमिश्नरी सिस्टम लागू होने के बाद जहां एक ओर आम जनता के बीच समावेश बनाने के लिए पुलिस तमाम तरह के प्रयास कर रही है. वहीं दूसरी ओर पुलिस का अमानवीय चेहरा भी सामने आया है. जहां मदद करने की बजाय तीन पुलिस कर्मियों ने बर्बरता पूर्वक एक शराबी से मारपीट की. शिकायत के बाद तीनों पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया गया है.

मामला हीरा नगर थाना क्षेत्र के एमआर-10 चौराहे का है. बताया जा रहा है एक युवक नशे की हालत में पड़ा था. इसी दौरान गश्त कर रही पेट्रोलिंग टीम ने युवक को सड़क पर घसीटते हुए पीटना शुरू कर दिया। इसी दौरान किसी राहगीर ने इस पूरे घटनाक्रम का एक वीडियो बना लिया। वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस अधिकारियों ने तीन पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया है. अधिकारियों का कहना है कि पुलिसकर्मियों का तरीका गलत था. अनुशासनहीनता करने वाले समस्त पुलिसकर्मियों पर तुरंत कार्रवाई की जाती है.

खाद्य विभाग की बड़ी कार्रवाई

इधर, ग्वालियर में खाद्य विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है. फूड विभाग की टीम ने सरकारी बस स्टैंड से 765 किलो मिलावटी मावा को जब्त किया है. जिसकी कीमत 1 लाख 50 हजार के करीब बताई जा रही है. मावा की खेप ग्वालियर से भोपाल, इंदौर ले जाई जा रही थी. हालांकि मावे का कोई दावेदार सामने नहीं आया है. फिलहाल टीम ने सैंपल लेकर जांच के लिए लैब भेजा है.

शातिर बाइक चोर को गिरफ्तार

इधर, ग्वालियर में पुलिस ने शातिर बाइक चोर को गिरफ्तार किया है. चोर लात से हैंडल का लॉक तोड़कर डायरेक्ट करके बाइक लेकर फरार हो जाता था. पुलिस के सामने चोर ने वाहन चोरी करने का तरीका दिखाया। वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो महाराजपुरा थाने का बताया जा रहा है.

https://youtu.be/bVom-qruI7s

.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus