भोपाल। राजधानी भोपाल में शराबबंदी को लेकर मध्य प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने आक्रमक रूप दिखाते हुए शराब की दुकान पर पथराव किया. दुकान के अंदर घुकर उमा भारती ने पत्थर से शराब की बोलतें फोड़ दी. इस घटनाक्रम के बाद जहां एक ओर शराबबंदी के आंदोलन को हवा मिल गई है वहीं इसे लेकर प्रदेश में सिसायत भी शुरू हो गई है.
पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि उमा जी, आपकी बहादुरी की मैं दाद देता हूँ. यदि आप से प्रेरणा लेकर आम जनता शराब दुकानों पर पत्थर मारे तो फिर उन्हें बचाने के लिए भी आपको आगे आना पड़ेगा।
बता दें कि पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती लगातार प्रदेश में शराबबंदी को लेकर आवाज उठा रही हैं. अब उमा भारती अक्रामक हो गई हैं. शराबबंदी के मुद्दे पर वो अपनी ही पार्टी की सरकार के खिलाफ उतर आईं हैं. रविवार को भोपाल के आजाद नगर की शराब दुकान के अंदर घुसकर पत्थर से दुकान पर हमला किया. इससे शराब की कुछ बोतल भी चकनाचूर हो गई.
शिवराज का रौद्र रूप! सीएम ने मंच से पटवारी को किया निलंबित, खसरा सुधारने के लिए किसान से मांग रहा था रिश्वत, इधर भगोरिया मेले में जमकर थिरके सांसद
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें