पप्पू खान, नर्मदापुरम/पिपरिया। मध्यप्रदेश में रफ्तार का कहर थम नहीं रहा है। तेज रफ्तार के कारण आए दिन सड़क दुघर्टनाएं हो रही है और लोगों की जान जा रही है। ताजा मामला नर्मदापुरम के पिपरिया का है जहां भीषण सड़क हादसे में जीजा और साले की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।

जानकारी के अनुसार कार और ट्रेक्टर ट्राली में जबरदस्त भिड़ंत हो गई। जिससे कार में सवार जीजा और साले की मौके पर ही मौत हो गई और एक गंभीर रूप से घायल बताया जा रहा है। घायल व्यक्ति को उपचारार्थ अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
घटना बनखेड़ी इशरपुर के पास की बताई जाती है। मृतक जीजा और साले कार से वॉलीबाल मैच देखने करपा जा रहे थे। हादसे की खबर मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को अस्पताल पहुंचाया।

Read More : शिवराज का रौद्र रूप! सीएम ने मंच से पटवारी को किया निलंबित, खसरा सुधारने के लिए किसान से मांग रहा था रिश्वत, इधर भगोरिया मेले में जमकर थिरके सांसद

अजयारविंद नामदेव,शहडोल। इलाहाबाद से रायपुर व बिलासपुर से इलाहाबाद जा-आ रही नरेश कंपनी की दो बसों को परमिट की शर्तों का उल्लंघन करने पर न्यू बस स्टैंड से देर रात जब्त कर लिया गया। वहीं बस में सवार यात्रियों को दूसरे बस से उनके गंतव्य तक पहुंचाया गया।

जिले के यातायात डीएसपी ने रात्रि गश्त के दौरान इलाहाबाद से रायपुर व बिलासपुर से इलाहाबाद जा रही दो बसों को परमिट की शर्तों का उल्लंघन करते पाए जाने पर न्यू बस स्टैंड के पास से जब्त किया गया। डीएसपी अखिलेश तिवारी ने बताया कि देररात गश्त के दौरान नगर के न्यू बस स्टैंड में आने जाने वाली बसों की जांच की जा रही थी। चेकिंग के दौरान नरेश बस कंपनी के दो बसों को परमिट की शर्तों का उल्लंघन करते पाया गया। बस क्रमांक सीजी 27 k 2470 जो इलाहाबाद से रायपुर जा रही थी एवं सीजी 27 k 9615 जो बिलासपुर से इलाहाबाद की ओर जा रही थी। पुलिस ने दोनों बसों को जब्त कर यात्रा कर रहे लगभग 110 यात्रियों को पैसा रिफंड कराकर सकुशल दूसरी बसों में बैठा कर उनके गंतव्य तक पहुंचने में मदद की।
इस दौरान यातायात सूबेदार अभिनव राय सहित यातायात स्टॉफ उपस्थित था।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus