राकेश चतुर्वेदी,भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में पकड़े गए जमात-ए-मुजाहिद्दीनआतंकियों से जब्त लैपटॉप में पुलिस को अहम जानकारी मिली है। लोगों को इस्लामिक विचारधारा से जोड़ने के लिए पैसे देते थे और आंतकियों को बाहर से फंडिंग की जाती है। वहीं इस मामले में विपक्षी पार्टी कांग्रेस के नेताओं ने सराकर को निशाने पर लिया है। कहा कि प्रदेश में इंटेलिजेंस फेल है।
भोपाल में पकड़ाए आतंकियों को आज कोर्ट में पेश किया जाएगा। एटीएस आतंकियों को कोर्ट में पेश करेगी। गिरफ्तार हुए चारों आतंकियों की कोर्ट से रिमांड मांगेगी एटीएस। वहीं आतंकियों की गिरफ्तारी के बाद गृह विभाग द्वारा पूरे प्रदेश में अलर्ट जारी किया गया है। पुलिस और भी संदिग्धों की तलाश कर रही है।
गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि आंतकियों के पास से जिहादी किताबें मिली हैं। इसे लेकर SIT बनाई जा रही है। 4 में से 3 ने स्वीकार कर लिया कि वो बांग्लादेश के निवासी हैं। उन्होंने बताया कि एमपी में सभी जगह अलर्ट जारी किया गया है।
इधर पूर्व मंत्री एवं कांग्रेस विधायक सज्जन सिंह वर्मा ने कहा कि इस मामले में मप्र का इंटेलिजेंस फेल है। इससे साफ जाहिर है कि मप्र के इंटेलिजेंस फेल है। पता नहीं कितने आतंकी और बना दिए होंगे।
Read More : भीषण सड़क हादसाः कार और ट्रेक्टर ट्राली में भिड़ंत से जीजा साले की मौके पर ही दर्दनाक मौत, एक गंभीर, इधर बिना परमिट प्रयागराज से सीजी जा रही दो बस जब्त
आतंकी गिरफ्तारी मामले में कांग्रेस विधायक लक्ष्मण सिंह ने भी बड़ा बयान दिया है। कहा कि फिशिंग कॉन्ट्रेक्टर के साथ मिलकर स्लीपर सेल बनाते हैं। ये लोग फिशिंग कॉन्ट्रेक्टर के साथ मिलकर स्लीपर सेल बनाते हैं। डेम के किनारे सक्रिय रहते हैं। जंगल में बांध बने हैं वहां इनकी हरकत होती है। इसका खुलासा भी किया जाए। मैंने गुना कलेक्टर को भी इस संबंध में पत्र लिखा है।
दरअसल, ATS को सूचना मिली थी कि भोपाल में कुछ आतंकी छिपे हुए हैं। इनपुट के आधार पर पुलिस ऐशबाग पहुंची और एक बिल्डिंग में दबिश देकर दो संदिग्धों को पकड़ा लिया। इनकी निशानदेही पर करोंद इलाके की खातिजा मस्जिद के पास एक घर में रह रहे 2 और आतंकियों को भी गिरफ्तार किया गया था। गिरफ्तार आतंकियों के नाम फजर अली उम्र 32 साल, मोहम्मद अकील उम्र 24 साल, जहूरउद्दीन उम्र 28 साल और फजर जैनुल है। पहले 6 आतंकियों के गिरफ्तार होने की खबर आई थी, हालांकि पुलिस ने बताया कि 6 नहीं चार संदिग्ध आतंकियों को गिरफ्तार किया है।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें