लखनऊ. उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में भाजपा ने बहुमत से फिर सत्ता में वापसी की है. सूत्रों के अनुसार बड़ी खबर आ रही है. सोमवार को दिल्ली में योगी 2.0 मंत्रिमंडल फाइनल हुआ. शपथ ग्रहण की औपचारिक घोषणा अभी बाकी है. सूत्रों के अनुसार तीन उपमुख्यमंत्री बनाने पर सहमति बनी है. जातीय समीकरण साधने की कवायद है. 2024 को लक्ष्य बनाकर मंत्रिमंडल का गठन होगा.
बताया जा रहा है कि कुल 62 मंत्री शपथ लेंगे. 28 कैबिनेट मंत्री, 11 राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार और 23 राज्यमंत्री शपथ लेंगे. केशव मौर्या को संगठन में भेजने की तैयारी चल रही है. वहीं बेबी रानी मौर्या को उपमुख्यमंत्री बनाने पर सहमति बनी है. दिनेश शर्मा भी संगठन में जाएंगे. ए के शर्मा को उपमुख्यमंत्री की जिम्मेदारी मिलेगी. तीसरे उपमुख्यमंत्री के रूप में असीम अरुण को कमान मिल सकती है.
इसे भी पढ़ें – CM योगी ने राष्ट्रपति कोविंद और केंद्रीय मंत्री गडकरी से की मुलाकात
सुरेश खन्ना को फिर से अहम मंत्रिमंडल की जिम्मेदारी मिलेगी. सतीश माहाना भी मंत्री बनेंगे, लेकिन दोनों नेताओ को मंत्री पद से संतोष करना होगा. ब्रजेश पाठक, दयाशंकर सिंह और जितिन प्रसाद मंत्री बनेंगे. स्वतंत्र देव सिंह, सिद्धार्थनाथ सिंह, नंदी गुप्ता और सूर्य प्रताप शाही मंत्री बनेंगे. पंकज सिंह, राजेश्वर सिंह, रामपाल वर्मा, अदिति सिंह और अपर्णा बिष्ट यादव योगी 2.0 में मंत्री बनेंगे.
श्रीकांत शर्मा, आशुतोष टंडन, मोहसिन रजा, अनिल राजभर और संदीप सिंह मंत्री बनेंगे. डॉक्टर महेंद्र सिंह को संगठन में वापस भेजने की तैयारी चल रही है. सहयोगी अपना दल को दो और निषाद पार्टी को एक मंत्री पद देने पर सहमति बनी है.