भोपोल, जबलपुर। मध्यप्रदेश में उमा भारती के द्वारा भोपाल की शराब दुकान पर पत्थर फेंकने का मुद्दा गर्माता जा रहा है. शराबबंदी को लेकर उमा भारती के ‘पत्थरवार’ पर कांग्रेस दो धड़ में बट गई है. एक तरफ कांग्रेस विधायक जीतू पटवारी ने विधानसभा में इस मुद्दे को उठाते हुए उमा भारती का विरोध किया. उन्होंने कहा कि हम गांधीवादी हैं, जो विरोध होगा उसमें हम साथ हैं लेकिन हिंसा में साथ नहीं हैं.
वहीं दूसरी तरफ जबलपुर में कांग्रेस नेत्री जया ठाकुर ने उमा भारती का समर्थन किया है. उन्होंने शराबबंदी के लिए लोगों से एकजुट होने की अपील की है. कांग्रेस नेत्री ने कहा कि कई राज्यों में शराबबंदी है. मध्यप्रदेश में भी शराब पर पाबंदी लगाई जाए. उन्होंने तो इतना तक कह दिया कि जरूरत पड़ी तो वो शराबबंदी को लेकर हाईकोर्ट का रुख करेंगे.
दरअसल, रविवार को शराबबंदी को लेकर उमा भारती के उग्र तेवर देखने को मिले थे. उन्होंने भेल क्षेत्र की एक शराब दुकान के अंदर घुसकर पत्थर फेंका. इससे कई बोलतें चकनाचूर हो गईं. उमा भारती की पत्थरबाजी का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. वहीं इस मुद्दे को लेकर सियासत भी शुरू हो गई है.
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें