रायपुर। बेमेतरा जिले के नवागढ़ विकासखंड की कुंवरा सोसाइटी में धान खरीदी में अनियमितता का मामला सदन में गूंजा. मंत्री अमरजीत भगत की असंसदीय टिप्पणी पर भड़के विपक्ष दल के विधायकों ने गर्भगृह में उतरकर विरोध जताया. आसंदी ने इसे गंभीरता से लेते हुए गर्भगृह में उतरने वाले विधायकों को निलंबित कर दिया है.
सत्तापक्ष के विधायक आशीष छाबड़ा ने ध्यानाकर्षण के जरिए मामला उठाते हुए कहा कि कुंवरा सोसाइटी में गंभीर भ्रष्टाचार किया गया. एसडीएम की जाँच रिपोर्ट में तथ्य सामने आया है कि जिला खाद्य अधिकारी के कहने पर मिलर को धान बेचा गया. आशीष छाबड़ा ने जिला खाद्य अधिकारी को निलंबित किए जाने की माँग की.
इसे भी पढ़ें : सदन में गूंजा ‘कश्मीर फाइल्स’ का मामला, विपक्ष ने लगाया लोगों को फिल्म देखने से रोकने का आरोप…
विपक्ष ने सरकार पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया. इस पर खाद्य मंत्री अमरजीत भगत की असंसदीय टिप्पणी पर भड़के विपक्ष के नेता
कहा कि ये सदन की अवमानना है. आसंदी ने मंत्री की टिप्पणी विलोपित करते हुए कहा कि मंत्री अपने विवेक से खेद जता सकते हैं. आसंदी की व्यवस्था के बाद भी मंत्री ने दोबारा असंसदीय टिप्पणी की. इस पर भाजपा विधायकों ने गर्भगृह में उतरकर विरोध जताया.
इसे भी पढ़ें : CG News: एडसमेटा मुठभेड़ की न्यायिक जांच आयोग रिपोर्ट विधानसभा में पेश, आयोग ने कहा- ‘गोलीबारी में नक्सली नहीं ग्रामीण मारे गए’
संसदीय कार्यमंत्री रविंद्र चौबे ने कहा विपक्ष बजट पर विभागीय चर्चा से क्यों भाग रहा है. विपक्ष चर्चा के लिए पहले खेद व्यक्त करने की मांग कर रहा है. आपत्तिजनक टिप्पणी मामले में विधानसभा अध्यक्ष के कक्ष में हुई चर्चा का जिक्र किया. इस पर आसंदी ने अध्यक्ष के कमरे में हुई चर्चा का जिक्र सदन में नहीं हो सकता. वहीं मंत्री अमरजीत भगत के खेद नहीं जताने पर बीजेपी विधायकों ने सदन में उनके बहिष्कार करने का ऐलान किया.
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक