लखनऊ. यूपी विधानसभा चुनाव में भाजपा एक बार फिर पूर्ण बहुमत के साथ सत्ता में वापसी कर चुकी है. वहीं सपा को हार का सामना करना पड़ा है, लेकिन उनके वोट प्रतिशत में बढ़ोतरी हुई है. चुनाव से पहले भी समाजवादी पार्टी ईवीएम पर सवाल उठा रही थी और अब हार के बाद भी सपा के कई नेताओं ने अपनी हार का ठीकरा ईवीएम पर फोड़ा है. चुनाव से ठीक पहले भाजपा छोड़ सपा में शामिल हुए स्वामीप्रसाद मौर्य ने भी अब अपनी और पार्टी की हार का कारण ईवीएम में गड़बड़ी को बताया है.

स्वामी प्रसाद मौर्य फाजिलनगर सीट से चुनाव हार चुके हैं. वहीं सपा भी जीत दर्ज करने में नाकामियाब रही हैं. स्वामीप्रसाद मौर्य ने ट्वीट कर ईवीएम पर सवाल खड़े कर दिए है. स्वामी प्रसाद मौर्य ने ट्वीट कर लिखा है कि ‘बैलेट पेपर की वोटिंग में समाजवादी पार्टी 304 सीटों पर जीती है, जबकि भाजपा मात्र 99 पर. किंतु ईवीएम की गिनती में भाजपा चुनाव जीती, इसका मतलब है कोई न कोई बड़ा खेल हुआ है.’

इसे भी पढ़ें – BJP छोड़ सपा में आए स्वामी प्रसाद मौर्य हारे, भाजपा को बताया था सांप और खुद को नेवला

बता दें कि स्वामी प्रसाद मौर्य ने सपा के टिकट पर फाजिलनगर से चुनाव लड़ा. उन्हें बीजेपी उम्मीदवार सुरेंद्र कुमार कुशवाहा ने 45,014 वोटों के अंतर से करारी शिकस्त दी. जहां सुरेंद्र कुमार कुशवाहा को 1,16,029 वोट मिले तो वहीं स्वामी प्रसाद मौर्य ने 71,015 वोट हासिल किए.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक