सरगुजा। खाद्य मंत्री अमरजीत भगत आज मैनपाट महोत्सव के समापन समारोह में शामिल हुए. इस मौके पर मंत्री अमरजीत भगत ने कहा कि इस साल के दंगल प्रतियोगिता और तीरंदाजी प्रतियोगिता ने लोगों का दिल जीत लिया. साथ ही उन्होंने सरगुजा कलेक्टर संजीव कुमार झा और प्रशासन की विशेष रूप से तारीफ की.
साथ ही मंत्री अमरजीत भगत ने कहा कि मैनपाट महोत्सव सिर्फ नाच गाना देखने के लिए नहीं है, बल्कि मैनपाट महोत्सव एक विकास की गाथा है, जो यह दिखाता है कि पहले से अब तक मैनपाट में कितना विकास हुआ है, जिसे देखने ना सिर्फ इस प्रदेश के लोग आते हैं, बल्कि बाहर राज्यों से भी पर्यटक यहां मैनपाट महोत्सव में आते हैं.
मंत्री ने कहा कि खुद कहते हैं कि मैनपाट लगातार विकास की सीढ़ियां चढते जा रहा है. हर साल लोग जब यहा आते हैं, तब उन्हें हमेशा कुछ नया देखने को मिलता है. मंत्री अमरजीत भगत ने जिला प्रशाशन के कार्यों की भी बहुत सराहना की.
उन्होंने कहा कि वैसे तो मैनपाट महोत्सव में हर साल कुछ नया अंदाज लेकर आता है, लेकिन इस साल के दंगल प्रतियोगिता और तीरंदाजी प्रतियोगिता ने लोगों का दिल जीत लिया. उन्होंने सरगुजा कलेक्टर और प्रशासन की विशेष रूप से तारीफ की.
उन्होंने कहा कि इस प्रशाशन के अथक प्रयास से यह देखने को मिला है कि इस बार दर्शकों को उनके सीट पर ही चाय नास्ता पानी खाना मिल जा रहा हैं, जो यक़ीनन काबिल-ए-तारीफ है.
इस मौके पर मंत्री अमरजीत भगत ने मैनपाट की सुंदरता का बखान भी अपने अनोखे नए कवि अंदाज में की मैनपाट दुल्हन सी लगती ,मानो ओड़ि चुनरधानी हो.
उन्होंने मैनपाट में चल रहे तमाम विकास कार्यों के लिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का तहे दिल से आभार व्यक्त किया. लोक नृत्य में हिस्सा लेने वाले तमाम कलाकरों को पुरस्कार दिया, जिसमें प्रथम आने वाले दल को 21000 और द्वितीय को 10000 का पुरस्कार राशि दी गई.
साथ ही दंगल में हिस्सा लेने वाले पहलवानों के लिए भी पुरस्कार राशि प्रदान की गई. साथ ही मंत्री ने कहा कि बढ़िया मीडिया कवरेज करने वाले मीडिया का भी धन्यवाद, जो देश भर में मीडिया कवरेज के जरिये मैनपाट महोत्सव को सफल बनाने में योगदान दे रहे हैं.
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें