पंजाब/नई दिल्ली। पंजाब के संगरूर से लोकसभा सांसद भगवंत मान ने संसद की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है. आम आदमी पार्टी के सांसद मान ने सोमवार को लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला से मुलाकात कर लोकसभा की सदस्यता से अपना इस्तीफा सौंप दिया. भगवंत मान 16 मार्च को पंजाब के मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ लेने जा रहे हैं. भगवंत मान आम आदमी पार्टी (आप) के टिकट पर पंजाब से 2 बार लोकसभा सांसद निर्वाचित हुए. पंजाब में इस बार हुए विधानसभा चुनाव में भगवंत मान को आप ने मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार बनाया था. पंजाब में पार्टी को मिले प्रचंड बहुमत के बाद मान अब राज्य के अगले मुख्यमंत्री बनने जा रहे हैं, इसलिए उन्होंने लोकसभा की सदस्यता से इस्तीफा दिया है.

पंजाब में मंत्री या एमएलए गलत काम में लिप्त पाए गए, तो उन्हें भी भेजेंगे जेल: अरविंद केजरीवाल

भगवंत मान ने संगरूर की जनता को दिया धन्यवाद

इस्तीफा देने से कुछ घंटे पहले पूरे पंजाब की सेवा करने के बारे में बताते हुए मान ने ट्वीट कर कहा, “आज दिल्ली जाकर मैं संगरूर के सांसद पद से इस्तीफा दे रहा हूं. संगरूर के लोगों ने इतने साल मुझे बहुत प्यार दिया, इसलिए बहुत धन्यवाद. अब मुझे पूरे पंजाब की सेवा करने का मौका मिला है. मैं संगरूर के लोगों से वादा करता हूं कि अगले कुछ ही महीनों में उनकी आवाज लोकसभा में फिर से गूंजेगी.”

पंजाब में शपथ ग्रहण: भगवंत मान ने कहा ”बसंती रंग की पगड़ी और चुन्नी पहनकर 16 मार्च को खटकड़ कलां पहुंचे”

आप को 117 विधानसभा सीटों में से मिलीं 92

पंजाब विधानसभा चुनाव में आप को 117 सीटों में से 92 सीटों पर जीत हासिल हुई थी. भगवंत मान राज्य की धुरी विधानसभा सीट से चुनाव जीते हैं. वह 16 मार्च को शहीद-ए-आजम सरदार भगत सिंह के गांव खटकर कलां में मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने जा रहे हैं. इस चुनाव में कांग्रेस ने महज 18 सीटें जीती हैं और 2017 में उसके द्वारा जीती गई 77 सीटों में भारी गिरावट आई है, जबकि शिरोमणि अकाली दल (शिअद) केवल 3 सीटों पर जीत हासिल कर पाई है. बीजेपी को 2, बसपा को 1 और अन्य के खाते में 1 सीट आई है. मान ने धुरी से 58,000 से अधिक मतों के अंतर से जीत हासिल की.