चंडीगढ़। 16 मार्च यानी कल भगवंत मान पंजाब के मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ लेंगे, वहीं पंजाब में आम आदमी पार्टी की नई सरकार के मंत्री 19 मार्च को शपथ लेंगे. भगवंत मान 16 मार्च को शहीदे-ए-आजम भगत सिंह के पैतृक गांव खटकड़ कलां में शपथ लेंगे. मंत्रियों का शपथ ग्रहण समारोह राजभवन में ही होगा. 17 मार्च को सभी 117 विधायकों को शपथ दिलाई जाएगी. इसी बीच पंजाब सरकार ने 57 पूर्व मंत्रियों और विधायकों को 26 मार्च तक उन्हें मिले फ्लैट और बंगले खाली करने का आदेश दे दिया है. अगर वक्त पर फ्लैट और बंगले खाली नहीं मिले, तो फिर उन्हें कई गुना किराया देना होगा.
पंजाब में शपथ ग्रहण: भगवंत मान ने कहा ”बसंती रंग की पगड़ी और चुन्नी पहनकर 16 मार्च को खटकड़ कलां पहुंचे”
पहले 6 मंत्रियों को दिलाई जा सकती है शपथ
सूत्रों की मानें तो फिलहाल अभी तक 19 मार्च को 6 मंत्रियों को शपथ दिलाई जा सकती है. इनमें हरपाल चीमा, अमन अरोड़ा, प्रो. बलजिंदर कौर, नीना मित्तल और बुधराम का नाम शामिल हैं. इसके अलावा कुलतार संधवा का नाम भी इसमें बताया जा रहा है. हालांकि मंत्रियों के नाम की अंतिम सूची 18 मार्च को राजभवन भेजी जाएगी. बाद में मंत्रिमंडल का और विस्तार किया जाएगा.
चरणजीत सिंह चन्नी खाली कर चुके हैं मुख्यमंत्री आवास
पंजाब सरकार की तरफ से मंत्रियों को बंगले अलॉट किए जाते हैं. चन्नी सरकार में 17 मंत्री थे, जिन्हें बंगले अलॉट किए गए थे. अब कांग्रेस की सरकार नहीं रही, तो मंत्रियों को बंगला खाली करने के लिए नियम के मुताबिक रिजल्ट आने के 15 दिन बाद का वक्त दिया गया है. इनमें मुख्यमंत्री रहे चरणजीत चन्नी चुनाव परिणाम आते ही मुख्यमंत्री आवास खाली कर चुके हैं. वहीं फ्लैट वाले विधायकों में पूर्व सीएम प्रकाश सिंह बादल, बिक्रम मजीठिया और नवजोत सिद्धू का नाम भी शामिल है. इनसे बंगले और फ्लैट खाली करवाकर इन्हें नए मंत्रियों और विधायकों को दिया जाएगा.
पंजाब में मंत्री या एमएलए गलत काम में लिप्त पाए गए, तो उन्हें भी भेजेंगे जेल: अरविंद केजरीवाल
आप को 117 विधानसभा सीटों में से मिली 92 सीट
बता दें कि पंजाब विधानसभा चुनाव में आप को 117 सीटों में से 92 सीटों पर जीत हासिल हुई थी. भगवंत मान राज्य की धुरी विधानसभा सीट से चुनाव जीते हैं. वह 16 मार्च को शहीद-ए-आजम सरदार भगत सिंह के गांव खटकर कलां में मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने जा रहे हैं. इस चुनाव में कांग्रेस ने महज 18 सीटें जीती हैं और 2017 में उसके द्वारा जीती गई 77 सीटों में भारी गिरावट आई है, जबकि शिरोमणि अकाली दल (शिअद) केवल 3 सीटों पर जीत हासिल कर पाई है. बीजेपी को 2, बसपा को 1 और अन्य के खाते में 1 सीट आई है. मान ने धुरी से 58,000 से अधिक मतों के अंतर से जीत हासिल की.
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक