देवरिया. जनपद देवरिया की सदर सीट से नव निर्वाचित भाजपा विधायक शलभमणि त्रिपाठी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोर रहा है. इस वीडियो में कार की अगली सीट पर बैठे शलभमणि एक थानेदार को हड़काते देखे जा रहे हैं. इस वायरल वीडियो में शलभमणि फोन पर कहते सुने जा रहे हैं कि, ‘हैल्लो एसएचओ भलुअनी बोल रहे हैं, आप. मैं शमभमणि त्रिपाठी बोल रहा हूं. एक गुंडे ने गाली दी थी. वैसी गाली आपको दी गई होती या आपके परिवार को दी गई होती तो आपको कैसा लगता? आपने उसकी गिरफ्तारी क्यों नहीं की?’

विधायक ने कहा कि ‘आप अगर गुंडों को गिरफ्तार नहीं कर पाते, तो आप निकम्में पुलिसवाले हैं. उसका भाई अपराधी है, जेल में बंद है. पता है न कि उसने एक मल्ल जी की हत्या करवाई थी. इतने के बाद भी आप गिरफ्तारी नहीं करा पाए. अगर आप समझौते का प्रयास कराएं तो आप निकम्में पुलिस अफसर हैं.’ इसके बाद शलभमणि त्रिपाठी ने कहा कि, ‘धमकी देने वाले को फौरन लॉकअप में डालकर उसकी फोटो हमें भेजिए. गाली देने का ऑडियो हमने कप्तान साहब को भी भेजा था. जरूरत पड़ी तो डीजीपी और माननीय मुख्यमंत्री महोदय को भी भेजूंगा.’

https://twitter.com/cp4ydv4/status/1503335433392074755

इसे भी पढ़ें – UP की नई विधानसभा में 51 प्रतिशत विधायक पर दर्ज हैं आपराधिक मामले – ADR

बता दें कि विधानसभा चुनाव के दौरान बरडिहा चंदन निवासी एक शातिर के भाई ने बरौली में रहने वाले बीजेपी कार्यकर्ता रोशन गौड़ को फोन पर गालियां दी थीं. आरोप है कि उसने पीड़ित के प्रति जातिसूचक शब्दों का इस्तेमाल किया. पूरे मामले में पुलिस ने रोशन गौड़ की तहरीर पर सिर्फ एनसीआर दर्ज की, जबकि कहने के मुताबिक एससी-एसटी एक्ट के तहत भी मामला दर्ज होना चाहिए था.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक