दिल्ली. प्यार में लोग कुछ भी कर गुजरने को तैय्यार रहते हैं. हीर-रांझा से लेकर रोमियो-जूलिएट और दशरथ मांझी के प्यार में किए गए कारनामे पूरी दुनिया के लिए नजीर बन गए हैं. एक अनूठी प्रेम कहानी में एक शख्स ने ऐसा कुछ किया कि लोग उसके कारनामों को कई सालों तक याद रखेंगे.
दरअसल फेसबुक पर फिल्ममेकर विनोद कापड़ी ने एक ऐसे कपल की कहानी वीडियो के जरिए शेयर की है जो आशिकों के लिए मिसाल है. दरअसल रफीक नाम का शख्स अपनी हिंदू प्रेमिका से दस सालों से प्यार करता था. रफीक और उनकी माशूका एक दूसरे पर जान छिड़कते थे. बस हर लव स्टोरी की तरह यहां भी कुच विलेन टाइप लोग थे. ये विलेन किस्म के लोग रफीक की लख्त-ए-जिगर के घरवाले थे. वे अपनी बेटी की शादी किसी मुस्लिम युवक से करने को तैय्यार नहीं थे. रफीक औऱ उनकी प्रेमिका अपने घरवालों को सालों-साल मनाते रहे. घरवालों को समझाते-समझाते करीब दस साल का वक्त गुजर गया. आखिरकार रफीक ने इस समस्या का बेहद अनूठा हल निकाला. रफीक ने न सिर्फ अपना धर्म परिवर्तन कर खुद को हिंदू धर्म में परिवर्तित किया. इसके बाद रफीक ने अपना नाम बदलकर ‘रवि’ कर लिया.
जब इसके बाद भी दोनों के घरवाले राजी नहीं हुए तो रवि और उनकी प्रेमिका ने कोर्ट मैरिज कर ली. खास बात ये है कि इन दोनों ने 7 फरवरी को ही कोर्ट मैरिज की और शादी के बंधन में बंध गए. फिल्ममेकर विनोद कापड़ी ने जान बूझकर इनकी पहचान के बारे में औऱ ज्यादा जानकारी नहीं दी. वैसे दोनों शादी के बाद बेहद खुश हैं. आखिर खुश क्यों न हों, दस साल तक किए गए संघर्ष का अंत इतना सुखद हो तो हर प्रेमी खुश होगा.
देखिए इस अनूठी लव स्टोरी का वीडियो
[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=o-hTuvn9mpI[/embedyt]