रायपुर. विधानसभा में मंगलवार को मंत्री रविंद्र चौबे के विभागों के बजट अनुदान मांगों पर चर्चा शुरू हुई. इस दौरान नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने कांग्रेस सरकार घेरते हुए कहा कि, प्रदेश के अधिकांश लोग कृषि पर निर्भर हैं . प्रदेश में आपार संभावनाए होने के बावजूद काम नहीं हो रहा है. प्रदेश सरकार को सिंचाई के क्षेत्र में काम करने की आवश्यकता है.
आगे उन्होंने कहा कि, प्रदेश में सिंचाई की 4 परियोजनाएं वर्तमान में चालू है. जो बीजेपी शासन काल की है. 3 साल में सरकार की ओर से कौन सी वृहद सिंचाई परियोजना शुरू की गई है. बीज निगम को आज कर्मचारी और अधिकारियों का चारागाह बना दिया गया है. जिस उद्देश्य से इसका निर्माण हुआ उस उद्देश्य की पूर्ति होनी चाहिए.
वहीं उन्होंने कहा कि डेयरी के लिए सब्सिडी बढ़ाने की आवश्यकता है, इससे उत्पादन में भी वृद्धि होगी. किसान सम्मान निधि से प्रदेश के पात्र किसान वंचित हैं. कृषि के क्षेत्र में बजट और संसाधन बढ़ाने की आवश्यकता है. प्रदेश में 39 लाख कृषक परिवार हैं.
- छत्तीसगढ़ कीखबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक