रायपुर। खैरागढ़ उपचुनाव (Khairagarh By-Election) को लेकर कांग्रेस ने तैयारी तेज कर दी है. इसी कड़ी में कांग्रेस चुनाव समिति की बैठक हुई. खैरागढ़ उपचुनाव के लिए कांग्रेस प्रत्याशी के नाम पर चर्चा की गई. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (CM Bhupesh Baghel) की अध्यक्षता में बैठक हुई. इसमें प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम शामिल हुए.
इस दौरान सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि बैठक में आए नामों पर चर्चा हुई है. साथ ही चुनावी रणनीति पर चर्चा हुई. आए नामों में कुछ गंभीर नाम भी शामिल हैं. कुल 23 लोगों ने आवेदन किया है.
सीएम बघेल ने कहा कि कांग्रेस संगठनात्मक रूप से चुनाव लड़ेगी. खैरागढ़ के पूर्व विधायक देवव्रत सिंह की पहली पत्नी पद्मा सिंह ने भी आवेदन किया है. सर्वे के आधार पर प्रत्याशी तय होगा. कांग्रेस ने सर्वे शुरू कर दिया है. सप्ताह भर के भीतर चुनाव समिति की दूसरी बैठक होगी. दूसरी बैठक में नाम तय हो सकता है. नाम तय होने के बाद आलाकमान को भेजा जाएगा.
17 मार्च से शुरू हो जाएगा नामांकन, 12 अप्रैल को मतदान
निर्वाचन आयोग के कार्यक्रम के मुताबिक उप चुनाव के लिए नामांकन 17 मार्च को अधिसूचना के प्रकाशन से शुरू हो जाएंगे. नामांकन की आखिरी तारीख 24 मार्च निर्धारित की गई है. 25 मार्च को नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी. 28 मार्च तक प्रत्याशियों को अपने नाम वापस लेने का मौका दिया जाएगा. उसके बाद वैध प्रत्याशियों को चुनाव चिन्ह आवंटित कर दिया जाएगा. खैरागढ़ सीट पर मतदान 12 अप्रैल को होना है. 16 अप्रैल को मतगणना और परिणाम जारी होंगे.
पिछली बार JCCJ के कब्जे में थी सीट
2018 में हुए विधानसभा चुनाव में जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ के देवव्रत सिंह ने इस सीट पर भाजपा की कोमल जंघेल को केवल 870 वोटों के अंतर से हराया था. नवम्बर 2021 में देवव्रत सिंह का निधन हो गया. इसके बाद से यह सीट खाली है. 2013 में कांग्रेस के गिरवर जंघेल यहां से विधायक थे. 2007 के उपचुनाव और 2008 के आम चुनाव में भाजपा के कोमल जंघेल ने यह सीट जीती. इससे पहले कांग्रेस के देवव्रत सिंह यहां से विधायक हुआ करते थे.
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक