दिल्ली. भारत में जब से टीकाकरण शुरू हुआ है, तब से कोरोना की रफ्तार कम हो गई है. देशभर में 18 साल से ज्यादा उम्र के लोगों को कोरोना का टीका लगाया जा रहा है. लेकिन बच्चों के टीकाकरण को लेकर अब तक कोई खबर नहीं थी. वहीं, अब बच्चों के टीकाकरण को लेकर एक अच्छी खबर मिल रही है. आज से 12 से 14 साल के बच्चों के लिए कोरोना का टीकाकरण शुरू हो गया. केंद्र सरकार ने कहा है कि इस आयु वर्ग के बच्चों को बॉयलोजिकल ई लिमिटेड द्वारा विकसित कॉर्बेवैक्स टीके की दो खुराक दी जाएगी.

बता दें कि कॉर्बेवैक्स टीके की दो खुराक के बीच 28 दिनों का अंतराल होना जरूरी है. यानी दोनों वैक्सीन के बीच 28 दिनों का गैप रहेगा. 12 से 14 साल के बच्चों के टीकाकरण को लेकर केंद्र सरकार ने मंगलवार को गाइडलाइंस जारी किया था. 1 मार्च 2021 को देश में 12-13 साल के 4.7 करोड़ बच्चे थे. बच्चों के टीकाकरण को लेकर केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने मंगलवार को सभी राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों के साथ एक वर्चुअल बैठक में कहा कि टीका लेने वाले बच्चों को कोविन ऐप पर रजिस्ट्रेशन कराना होगा और बच्चों को सिर्फ तय की गई वैक्सीन ही दी जाएगी.

इसे भी पढ़ें – Holi Hair Care : होली पर रंग खेलने से पहले कर लें ये 5 काम, बर्बाद नहीं होंगे बाल …

वहीं, इसके अलावा 60 साल से अधिक उम्र वाले सभी बुजुर्गों को एहतियाती खुराक दी जा सकती है. एहतियाती खुराक को दूसरे टीके के लगाए जाने की तारीख के 9 महीने (39 सप्ताह) के पूरा होने के बाद बुजुर्गों को दी जानी है. बच्चों के लिए टीके का रजिस्ट्रेशन 16 मार्च से शुरू हो गया और इसे ऑनलाइन और ऑफलाइन माध्यम से किया जा सकता है. रजिस्ट्रेशन कोविन ऐप पर मौजूद परिवार के किसी सदस्य के अकाउंट से या फिर पोर्टल पर एक नए मोबाइल नंबर से नया अकाउंट बनाकर किया जा सकता है. रजिस्ट्रेशन टीका केंद्रों पर भी कराया जा सकता है. वैक्सीनेशन की तारीख ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरह बुक हो सकेगी.

इसे भी पढ़ें – डायरेक्टर ने एक्टर दर्शन कुमार को दिखाया था 20 मिनट का खौफनाक वीडियो, सच्चाई सामने लाने के लिए किया फिल्म …

मस्तिष्क सिकुड़न का कारण बन सकता है कोविड

इसके साथ राज्यों को यह सुनिश्चित करने की सलाह दी गई है कि टीकाकरण की तारीख को 12 वर्ष की आयु प्राप्त करने वालों को ही कोविड 19 टीका लगाया जाए. अगर लाभार्थी पंजीकृत है, लेकिन टीकाकरण की तारीख को 12 वर्ष की आयु पूरी नहीं है, तो कोविड 19 वैक्सीन नहीं दी जानी चाहिए. गाइडलाइंस में कहा गया है कि 12 से 14 साल के बच्चों का टीकाकरण उनके लिए तय टीका केंद्रों पर समर्पित टीकाकरण सत्रों में किया जाएगा, ताकि किसी भी अन्य टीके के इस्तेमाल की गुंजाइश न रहे. टीकाकरण दलों को यह सुनिश्चित करने के लिए ट्रेनिंग देने के लिए भी कहा गया है. गौरतलब है 15-18 वर्ष के आयु वर्ग के लोगों को पहले से ही 3 जनवरी, 2022 से कोवैक्सिन का टीका लगाया जा रहा है.

छत्तीसगढ़ में भी हुआ टीकाकरण

इसी कड़ी में छत्तीसगढ़ के रायपुर में केवल जिला अस्पताल को ही केंद्र बनाया गया है. यहां सुबह से अब तक सिर्फ 5 बच्चों ने ही टिका लगवाया है. टीकाकरण केंद्र में मौजूद वैक्सीनेटर ने बताया कि त्योहार की वजह से शायद बच्चे कम पहुंच रहे हैं, रायपुर में सिर्फ एक केंद्र इसलिए है क्योंकि पोर्टल अपडेट नहीं है. लेकिन बच्चों की जानकारी रजिस्टर में दर्ज की जा रही है, बच्चों की संख्या में इजाफा होगा तो केंद्र की संख्या भी आने वाले समय में बढ़ा दी जाएगी. बता दें कि प्रदेश में 12 से 14 वर्ष के बच्चे जिन्हे टिका लगाया जाना है उनकी संख्या लगभग 13 लाख बताई जा रही है.

टीकाकरण को लेकर बच्चे कहते हैं कि वे काफी इंतजार कर रहे थे, कि उनके लिए वैक्सीन कब आएगी और आज वैक्सीन लगवाई तो काफी खुशी हो रही है. केंद्र में मौजूद ऑपरेटर ने बताया कि अभी तक 5 बच्चों को ही वैक्सीन लगा पाए हैं, बच्चे शायद इसलिए भी नहीं आ रहे हैं क्योंकि त्योहारी सीजन है. आने वाले समय में बच्चों की संख्या बढ़ेगी तो केंद्र की संख्या भी बढ़ाई जाएगी, रायपुर में सिर्फ जिला अस्पताल में ही बच्चों को टीका लगाया जा रहा है.