दिल्ली. पैडमैन अपने सामाजिक संदेश व महिलाओं से जुड़े मुद्दे को उठाने के कारण बेहद चर्चित फिल्म बन चुकी है. समाज का हर तबका फिल्म के संदेश की तारीफ कर रहा है वहीं फिल्म को महिलाओं का जमकर समर्थन हासिल है.
अब पैडमैन की तारीफ करने वालों की लिस्ट में एक शख्स का नाम और जुड़ गया है. नोबल पुरस्कार विजेता मलाला युसुफजई ने इस फिल्म के प्रति न सिर्फ अपना प्यार जताया है बल्कि उन्होंने फिल्म के संदेश को अपना समर्थन दिया है.
मलाला के इस कदम से बेहद उत्साहित पैडमैन के निर्माताओं ने मलाला के लिए फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग का आयोजन करने की योजना बनाई है. फिल्म मेकर्स ने कहा कि ये उनके लिए बेहद सम्मान की बात है कि मलाला जैसी सम्मानित हस्ती फिल्म के संदेश को गे ले जाने के लिए उत्सुक हैं. हम उनके लिए जरूर स्पेशल शो करेंगे और उनको अपने अभियान का हिस्सा भी बनाएंगे.