टोक्यो। जापान में बुधवार रात आए भूकंप ने काफी तबाही मचाई है. रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 7.3 मापी गई थी. भूकंप का केंद्र टोक्यो से 297 किलोमीटर उत्तर-पश्चिम में बताया गया. सामान्य से कहीं ज्यादा तीव्र भूकंप की वजह से 2 लोगों की मौत हो गई, वहीं 88 घायल हो गए हैं. जापान के मौसम विभाग ने सुनामी की चेतावनी जारी की है.

जापान के मौसम विभाग के मुताबिक, भूकंप का केंद्र समुद्र से 60 किलोमीटर गहराई में था. जापान के मियागी और फुकुशिमा प्रान्त में भूकंप के झटके सबसे ज्यादा महसूस किए गए. दोनों प्रांतों में लोगों से तटीय इलाकों से दूर रहने की अपील की गई है. फुकुशिमा में ही भूकंप के चलते 2 लोगों की मौत हुई है.

जापान की बुलेट ट्रेन ऑपरेटर कंपनी के मुताबिक, तोहोकू में बुलेट ट्रेन पटरी से नीचे उतर गई. ट्रेन में उस वक्त 100 यात्री सवार थे. हालांकि, उनमें से कोई भी घायल नहीं हुआ. जापान की ईस्ट निप्पॉन कंपनी के मुताबिक कई एक्सप्रेसवे को आवाजाही के लिए बंद कर दिया है. इसमें ओसाकी का तोहोकू एक्सप्रेसवे, मियागी का प्रीफेक्चर और सोमा, फुकुशिमा का जोबन एक्सप्रेसवे शामिल है.

इसे भी पढ़ें : द कश्मीर फाइल्स : फिल्म को लेकर राजनीति तेज, CM बघेल बोले- इसमें कोई संदेश नहीं, सब आधा अधूरा, केवल हिंसा दिखाने की कोशिश…

भूकंप के झटकों के बाद जापान की राजधानी टोक्यो में 20 लाख घरों में अंधेरा छा गया. टोक्यो इलेक्ट्रिक पावर कंपनी के हवाले से एएफपी ने बताया कि जापान में भूकंप के बाद टोक्यों अंधेरे में डूब गया. भूकंप ने जापान के लोगों को 11 मार्च 2011 का दिन याद दिला दी, जब उत्तरपूर्वी जापान के तट पर आए रिक्टर स्केल पर 9 की तीव्रता वाले भूकंप की वजह से निकली सुनामी ने हजारों लोगों की जान ले ली थी. इस दौरान 18 हजार लोगों की मौत हुई थी.

इसे भी पढ़ें : यहां होली से पहले लगता है गौसेवा मेला, ब्रम्ह यज्ञ के पूर्णाहुति के राख से खेली जाती है होली