रोहित कश्यप, मुंगेली. होली पर्व को शान्ति पूर्ण तरीके से मनाने मुंगेली एसपी डीआर आंचला ने जिलेवासियों से अपील की है. उन्होंने कहा कि, सामाजिक सद्भाव और आपसी भाईचारा मुंगेली जिले की गौरवशाली परंपरा रही है. हमें इसे आगे भी कायम रखना है. होली पर शरारती तत्वों पर पुलिस की कड़ी नजर रहेगी.
आगे उन्होंने कहा कि, वाद्य यंत्र, साउंड सिस्टम का उपयोग सक्षम प्राधिकारी (एसडीएम) से अनुमति लेने के बाद किया जाएगा. बोर्ड परीक्षा को ध्यान में रखते हुए जिले में शोरगुल नियंत्रण अधिनियम प्रभावशील है. होली पर्व के दौरान सोशल मीडिया में कोई आपत्तिजनक सामग्री पोस्ट न करें, आपत्तिजनक पोस्ट करना गंभीर मामलों की श्रेणी में आता है और दण्डनीय अपराध भी है. उन्होंने सामाजिक सद्भाव को हर हाल में बनाए रखने का आग्रह किया.
इस अवसर पर उन्होंने होली पर्व के त्यौहार को शांतिपूर्ण और सुरक्षित तरीके से सम्पन्न कराने के लिए जिला और पुलिस प्रशासन द्वारा की जा रही तैयारियों के संबंध में भी जानकारी दी और सामाजिक सद्भाव बिगाड़ने वालों की सूचना जिला कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक को देने की अपील की है.
इसे भी पढ़ें- मंत्री जी! ये स्कूल है या खंडहरः 3 साल से पेड़ के नीचे बैठ बच्चे गढ़ रहे भविष्य, बेसुध जिला प्रशासन…
एसपी ने कहा कि, जोखिम उठाने के बजाए खुद को सुरक्षित रखकर संयमित ढंग से पर्व का आनंद लें. होलिका दहन सुरक्षित और खुले स्थान पर हो, आसपास बिजली के तार और सकरी गलियों में न किया जाए. इसके अलावा बीच सड़क पर भी होली न जलाएं ताकि संभावित दुर्घटना से बचा जा सके. इसके लिए बाकायदा जिला स्तर से लेकर हर एक थाना क्षेत्र समाज के सभी वर्गों के प्रमुखों तथा जनप्रतिनिधियों ने होली पर्व के अवसर पर जिले में शांति व्यवस्था बनाए रखने में पूरी तरह सहयोग प्रदान करने की अपील की है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक