भोपाल। मध्यप्रदेश से छात्रों से जुड़े चुनाव को लेकर बड़ी खबर सामने आई है. इस बार से मप्र में छात्रसंघ चुनाव होंगे. नए शिक्षण सत्र में छात्रसंघ चुनाव होंगे. कोरोनाकाल के बीच चुनाव नहीं हुए थे. उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव ने कहा कि छात्रसंघ चुनाव कराने की कोशिश की जाएगी. मुख्यमंत्री से चर्चा कर फैसला लिया जाएगा.
ये है मप्र में छात्र राजनीति की हकीकत
मप्र में आखरी बार 2017 में छात्रसंघ चुनाव हुए थे. 2017 से पहले 2012 में चुनाव हुए थे. 2012 से पहले 2008 में चुनाव हुए थे. छात्र संगठनों की मांग है कि प्रत्यक्ष प्रणाली से ही चुनाव हों. 2017 में अप्रत्यक्ष प्रणाली से चुनाव हुए थे. NSUI के प्रवक्ता विवेक त्रिपाठी ने कहा कि कई वर्षों से वादे करते आ रहे हैं, लेकिन चुनाव नहीं कराए जा रहे हैं.
मप्र में खुलेंगी डिजिटल यूनिवर्सिटी
उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव ने प्रेस कांफ्रेंस कर कहा कि मध्यप्रदेश में डिजिटल यूनिवर्सिटी का अध्ययन करने के लिए जल्द टीम आईआईटी केरल जाएगी. स्किल यूनिवर्सिटी भी शुरू होगी. ऑनलाईन लर्निंग मैनेजमेंट सिस्टम शुरू होगा. 200 स्मार्ट क्लास रूम, 10 डिजिटल स्टूडियो बनाए जाएंगे. संभाग स्तर पर डिजिटल स्टूडियो बनेंगे. 1500 प्रोफेसर की भर्ती होगी. हर कॉलेज में आर्ट्स, कॉमर्स, साइंस की पढ़ाई होगी.
कांग्रेस नेताओं को फिल्म की टिकट स्पीड पोस्ट
द कश्मीर फाइल्स फिल्म पर सियासत लगातार जारी है. बीजेपी नेताओं ने राहुल गांधी, सोनिया गांधी, दिग्विजय सिंह, कमलनाथ और प्रियंका गांधी सच का सामना करने के लिए आमंत्रित किया. बीजेपी नेताओं ने कांग्रेस के नेताओं को फिल्म की टिकट स्पीड पोस्ट की है. बीजेपी नेता दुर्गेश केसवानी ने कार्यकर्ताओं के साथ न्यू मार्केट पोस्ट ऑफ़िस पहुंचकर टिकट स्पीड पोस्ट की है.
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें