शब्बीर अहमद,भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में पकड़े गए आतंकियों से पूछताछ में एक के बाद एक कई चौंकाने वाले खुलासे हो रहे हैं. कोलकाता हावड़ा के रफीक के जरिए आतंकियों को मदद मिलती थी. मध्य प्रदेश एटीएस की इंफॉर्मेशन पर पश्चिम बंगाल एटीएस ने रफीक की गिरफ्तारी की है. भोपाल में सहवान खान नाम के युवक को भी मध्य प्रदेश एटीएस ने गिरफ्तार किया है. भोपाल में पकड़े गए आतंकियों की मदद सहवान करता था.
एटीएस ने पकड़े गए आतंकियों से जब्त मोबाइल, कंप्यूटर हार्ड डिस्क, इलेक्ट्रॉनिक उपकरण का डाटा रिट्रीव के लिए फॉरेंसिंग साईंस लैब भेजा है. डाटा रिकवर होने के बाद अहम खुलासे होने की उम्मीद है. प्रदेश में कानून व्यवस्था और JMB मामले को लेकर मुख्यमंत्री शिवराज ने समीक्षा बैठक की. मुख्यमंत्री निवास में यह बैठक हुई. महिला बाल अपराध, साइबर अपराध संपत्ति संबंधित अपराध जैसे मामलों को रोकने पर चर्चा हुई.
अब तक 9 राज्यों में जेएमबी संगठन ( जमात-ए-मुजाहदीन बांग्लादेश ) के स्लीपर सेल और उनके मददगार के सक्रिय होने की जानकारी सामने आई है. इस खुलासे के बाद 4 राज्य उत्तर प्रदेश, असम, त्रिपुरा और बंगाल एटीएस की टीम ने भोपाल में डेरा डाला हुआ है. आने वाले दिनों में कई राज्यों तक आतंकियों से जुड़ी जांच पहुंच सकती है. जिन राज्यों से आतंकियों का कनेक्शन जुड़ा है उनमें उत्तर प्रदेश, तेलंगाना, झारखंड, बिहार, बंगाल, छत्तीसगढ़, असम, त्रिपुरा और दिल्ली शामिल है.
इसके अलावा आतंकियों की गिरफ्तार के बाद अब राजधानी पुलिस बड़ा अभियान चलाएगी. शहर के सभी किरायेदारों का वेरिफिकेशन होगा. डाटा तैयार किया जाएगा. एडिशनल सीपी सचिन अतुलकर ने बीट प्रभारियों को निर्देश दिए हैं. शहर के तमाम किरायेदारों की जानकारी जुटाई जाएगी.
इसमें लापरवाही करने वाले मकान मालिकों और बीट प्रभारियों पर कार्रवाई होगी. जो एजेंट किराए पर मकान दिलवाते हैं, उनका भी वेरिफिकेशन होगा. जेएमबी के आतंकवादी जिस घर से पकड़ाए थे, वहां मकान मालिक ने किराएदार का पुलिस वेरिफिकेशन नहीं करवाया था.
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें