जशपुर. जिले के पत्थलगांव थाने में एक अनोखा मामला सामने आया है. यंहा एक मां अपनी ही बेटी के हाथों ठगी का शिकार हो गई है. आरोपी बेटी ने अपनी ही मां के बैंक खाते से लाखों रुपये अपने खाते में ट्रांसफर करा लिए थे, जिसके बाद जांच में जुटी टीम ने आरोपी युवती को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
बता दें कि, पत्थलगांव थाना इलाके की पीड़िता महिला मीरा तिवारी ने 2014 में अपनी जमीन बेचकर पैसे अपने बैंक खाते में जमा किए थे, लेकिन अपनी मां के पैसों पर बुरी नजर रखने वाली बेटी ने अपनी मां के चेकबुक से 2 चेक चुपचाप ले लिए और फर्जी दस्तखत कर चेक के माध्यम से अपनी मां के बैंक खाते की पूरी रकम अपने बैंक खाते में जमा करा लिया, इसकी जानकारी पीड़ित महिला को तब हुई, जब वह 2019 में पैसे निकालने बैंक पहुंची थी.
इसे भी पढ़ें- कांग्रेस नेत्री ने पति पर लगाया गैंगरेप का आरोप, 4 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज
वहीं जब बैंक वालों ने महिला के खाते में पैसे नहीं होने की बात कही तो महिला के पैरों तले जमीन खिसक गई. महिला ने जब इसकी जानकारी बैंक से निकाली तो उसे पता चला कि, बिलासपुर निवासी उसकी बड़ी बेटी ने 17 लाख रुपए अपने बैंक खाते में जमा करा लिए थे, जिसकी भनक किसी को नहीं हुई थी. पीड़िता द्वारा अपनी बेटी से पैसे मांगे जाने पर धीरे-धीरे पैसे देने की बात कही गई, लेकिन कुछ महीनों बाद उसने अपनी मां का फोन उठाना भी बंद कर दिया, जिससे पीड़िता ने अपनी ही बेटी के खिलाफ़ पत्थलगांव थाने में मामला दर्ज कराया. फिलहाल पत्थलगांव पुलिस ने मामले में आरोपी महिला को बिलासपुर से गिरफ्तार कर लिया है और आईपीसी की धारा 420 ले तहत कार्रवाई कर जेल भेजने की तैयारी कर रही है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक