शब्बीर अहमद,भोपाल, कपिल मिश्रा,शिवपुरी। मध्यप्रदेश के शिवपुरी जिले में बीजेपी परचम लहरा दिया है. नरवर नगर पंचायत अध्यक्ष और उपाध्यक्ष पद के लिए आज चुनाव हुआ. भाजपा की पद्मा संदीप माहेश्वरी कांग्रेस की सपना धर्मेंद्र कुशवाह के मुकाबले 13 वोट पाकर एकतरफा जीत हासिल की है. उषा बृजेश सिंह गुर्जर उपाध्यक्ष चुनीं गईं हैं. यहां कांग्रेस को अपनों ने ही साथ नहीं दिया. कांग्रेस के 4 पार्षद थे, फिर भी दो ही वोट मिले.

VIDEO- परिंदे का रेस्क्यू ऑपरेशन: 40 फीट ऊपर आसमान में 7 घंटे तक लटकता रहा कबूतर, BMC ने बचाई जान, तब जाकर परिंदे ने ली राहत की सांस

दरअसल आज नगर परिषद नरवर के चुनाव में 15 वार्डों से निर्वाचित 15 पार्षदों ने मतदान किया. जिसमें भाजपा के प्रत्याशियों ने नगर नरवर के अध्यक्ष पद और उपाध्यक्ष पर कब्जा कर लिया है. नरवर नगर पंचायत में बीजेपी ने बड़ी जीत दर्ज की है. 15 में से 13 वोट बीजेपी को मिले है. विपक्ष के खाते में सिर्फ 2 वोट आए हैं.

मप्र में इस बार होंगे छात्रसंघ चुनाव: उच्च शिक्षा मंत्री मोहन बोले- मुख्यमंत्री से चर्चा कर लिया जाएगा फैसला, एमपी में डिजिटल यूनिवर्सिटी खुलेंगी और 1500 प्रोफेसर की होगी भर्ती

प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने जीत का श्रेय कार्यकर्ताओं को दिया है. उन्होंने कहा कि कार्यकर्ताओं की अथक मेहनत के दम पर बीजेपी आज इस मुकाम पर पहुंची है. शिवराज के बतौर मुख्यमंत्री रहते रिकॉर्ड बनाने पर वीडी शर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री शिवराज ने एमपी को गरीब प्रदेश से उठाकर स्वर्णिम मध्यप्रदेश बनाया है.

‘मामा’ ने बनाया एक और रिकॉर्ड: BJP में लंबे समय तक मुख्यमंत्री रहने का रिकॉर्ड शिवराज के नाम दर्ज, जानिए अब तक का राजनीतिक सफर ?

नरवर नगर परिषद में मिली हार पर महिला कांग्रेस अध्यक्ष विभा पटेल कहा कि भाजपा शासन और प्रलोभन का उपयोग चुनाव में करती है. इससे हम निराश नहीं हैं. कांग्रेस इससे सबक लेगी और आगे हम बेहतर करेंगे. वहीं भाजपा पर निशाना साधते हुए कांग्रेस ने कहा कि जब भाजपा विधायक खरीद सकती है, तो फिर नगर पालिका तो उनके लिए छोटी बात है.

बता दें कि 15 पार्षदों के लिए हुए नरवर नगर पंचायत चुनाव में 6 सीटों पर निर्दलीय पार्षद विजय रहे, जबकि 4-4 सीटों पर बीजेपी और कांग्रेस ने जीत हालिस की थी. एक सीट पर बीएसपी ने जीत दर्ज की. जीते हुए प्रत्याशियों में से ही नगर परिषद के लिए अध्यक्ष और उपाध्यक्ष का चुनाव हुआ. जिसमें कांग्रेस के ही 2 पार्षदों ने ही बीजेपी को वोट दिया है.

शिवपुरी जिले की नगर परिषद नरवर के चुनावों को हाईकोर्ट के आदेश के बाद कराया गया था. 15 वार्डों के लिए हुए चुनाव में 94 प्रत्याशियों ने अपनी दावेदारी की थी. 6 मार्च को मतदान हुआ था और 9 मार्च को मतगणना हुई थी, चूंकि यह चुनाव अप्रत्यक्ष प्रणाली से हुआ था.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus