रोहित कश्यप, मुंगेली। राष्ट्रपति के दत्तक पुत्र कहे जाने वाले बैगा आदिवासियों ने आज आबकारी और पुलिस विभाग के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया. एसपी कार्यालय का घेराव कर आबकारी अधिकारी और पुलिसकर्मियों पर गंभीर आरोप लगाए हैं. साथ ही आबकारी विभाग की कार्रवाई पर बड़ा सवाल खड़ा किया है.
आदिवासियों ने कहा कि घर में 3 बोतल शराब पाई गई थी, जिसके लिए आबकारी विभाग के अफसरों ने 1 लाख रुपये ले लिया. वह अपने खेत गिरवी रखकर दिए हैं. उसको देने के बावजूद मामला दर्ज कर दिया गया.
आबकारी विभाग ने दोबारा दबिश देकर महिलाओं के साथ मारपीट की. उनके घर में तोड़फोड़ की गई. वहीं इस मामले के कुछ देर बाद पुलिसकर्मियों ने भी ऐसी करतूतों को अंजाम दिया, जिसमें डरे सहमे आदिवासी पूरे परिवार के साथ आज एसपी ऑफिस पहुंच गए.
मामले पर जिला पंचायत के जनप्रतिनिधियों ने प्रदर्शन कर रहे आदिवासियों के समर्थन में कार्रवाई की मांग की. इस बीच प्रदर्शनकारियों और एसपी के बीच तीखी बहस भी हुई.
वहीं कांग्रेसी नेता सोनू चंद्राकर और संजीत बनर्जी ने बताया कि आदिवासियों को बेवजह परेशान करने वालो के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए. साथ ही जिन आबकारी और पुलिस वालों ने इनसे मारपीट की औऱ प्रताड़ित किया. उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज की जानी चाहिए.
मामले में एसपी डीआर आंचला ने जांच बाद कार्रवाई की बात कही है. कांग्रेस नेता सोनू चंद्राकर ने प्रदर्शन कर रहे बैगा आदिवासियों को कार्रवाई का भरोसा देते हुए होली मनाने के लिए सभी को आर्थिक मदद की.
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें